अपडेटेड 12 February 2024 at 13:46 IST
Bihar News: 'नीतीश जी गिरगिट भी आपके रंग बदलने से...', विधानसभा में विधायक महबूब का तंज
Nitish Kumar: फ्लोर टेस्ट में हार को करीब देखते हुए वो बौखला गए और उन्होंने कहा कि नीतीश जी, आपसे ये उम्मीद नहीं थी, आप कैसे ऐसी भूल कर सकते हैं।
Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले CPI-ML के नेता महबूब आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। फ्लोर टेस्ट में हार को करीब देखते हुए वो बौखला गए और उन्होंने कहा कि नीतीश जी, आपसे ये उम्मीद नहीं थी, आप कैसे ऐसी भूल कर सकते हैं। निशाना साधते हुए महबूब आलम ने आगे कहा- ''सीएम नीतीश जी...आपसे तो गिरगिट भी परेशान है आपके रंग बदलने की अंदाज से।''
CPI-ML नेता महबूब आलम ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन NDA से हाथ नहीं मिलाउंगा, आपने अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का। इस बीच बड़ी अपडेट ये है कि फ्लोर टेस्ट से पहले खेला करने का दावा कर रहे तेजस्वी यादव के साथ ही खेला हो गया है। विधानसभा में उनके तीन विधायक नीलम देवी, चेतन मोहन और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष में बैठे दिखे।
तेजस्वी के साथ हुआ खेला!
विधानसभा में अपने 3 विधायकों को NDA खेमे में बैठे देखकर तेजस्वी यादव बौखला गए और उन्होंने कहा- ''वोटिंग खत्म होने तक विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहें, नहीं तो वोटिंग अवैध मानी जाएगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर फिलहाल राज्य विधानसभा में चर्चा चल रही है।
बता दें कि फ्लोर टेस्ट से एक रात पहले तेजस्वी यादव के घर पर पार्टी और गाना गा रहे चेतन मोहन ने पाला बदलने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। उनके अलावा नीलम देवी और प्रह्लाद जोशी ने भी महागठबंधन का साथ छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार में बेटा 'खेला' के लिए तैयार... तो मनोवैज्ञानिक समर्थन देने मां Rabri Devi पहुंची तेजस्वी आवास
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 13:37 IST