अपडेटेड 19 November 2025 at 14:39 IST

Bihar Government Formation: BJP या JDU... स्पीकर पद किसके खाते में? डिप्टी CM की रेस में कौन-कौन, जानिए सरकार गठन पर सबकुछ

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। नीतीश कुमार को JDU तो सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

Follow :  
×

Share


Bihar Government Formation | Image: ANI

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद अपने अंतिम चरण में है। राजधानी पटना में बैठकों का सिलसिला जारी है। नीतीश कुमार को JDU विधायक दल का नेता चुना लिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नाम पर विधायकों ने हामी भरी। इसके ठीक बाद पटना में बीजेपी विधायक दल की भी बैठक हुई, जिसमें सम्राट चौधरी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। अब NDA की बैठक होनी है जिसमें सर्वसम्मति से बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा होगी। इधर, स्पीकर और डिप्टी सीएम को लेकर भी मंथन हो रहा है।

मुख्यमंत्री पद पर एक बार फिर जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है। थोड़ी ही देर में इसका औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा। वहीं, 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। तैयारियों का जायजा लेने खुद मंगलवार को नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े गांधी मैदान पहुंचे थे। सीएम का नाम तो तय माना जा रहा है, मगर उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर अभी भी सह कुछ साफ नहीं है।

डिप्टी सीएम की रेस में कौन सबसे आगे

उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया है, ऐसे में सम्राट चौधरी का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है। वहीं, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है, तो रेस में वो भी आगे चल रहे हैं।  हालांकि, अति पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ अगड़ी जाति के समीकरण को साधने की भी बात सामने आ रही है। ऐसे में नीतीश मिश्र, नितिन नबीन और मंगल पांडे के नाम भी जोर-शोर से चल रहे हैं।

बीजेपी के इतिहास को देखें तो सुशील मोदी को छोड़कर किसी भी नेता को लगातार दो बार उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। ज्यादातर मामलों में एक कार्यकाल के बाद चेहरा बदल दिया जाता है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार क्या पुराने चेहरे को दोहराया जाएगा या नया चेहरा देखने को मिल सकता है।

स्पीकर पद के लिए इन नामों की चर्चा 

इधर स्पीकर के नाम को लेकर भी अलग-अलग चर्चा हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार और केंद्रीय मंत्री रह चुके रामकृपाल यादव के नाम सबसे प्रमुख हैं। वहीं चौंकाने वाली खबर यह है कि पटना की दीघा सीट से पहली बार विधायक बने संजीव चौरसिया को भी स्पीकर बनाने का प्रयोग हो सकता है। पार्टी हाईकमान नई पीढ़ी को मौका देने के मूड में दिख रही है।

नए चेहरों को बीजेपी दे सकती है मौका

सियासी गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि JDU अगले मंत्रिमंडल में अपने मौजूदा मंत्रियों को फिर से शामिल करने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी कुछ नए चेहरे ला सकती है। वही,  प्रोटेम स्पीकर को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार प्रेम कुमार, बिजेंद्र यादव और हरिनारायण सिंह प्रोटेम स्पीकर की दौड़ में सबसे आगे हैं। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर को विधानसभा के प्रारंभिक सत्र की सबसे प्रमुख जिम्मेदारियां दी जाती हैं। वे नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाते हैं।
 

यह भी पढ़ें: जेल में बंद अनंत सिंह कैसे लेंगे विधायक पद की शपथ, कहां फंस रहा पेंच?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 14:39 IST