अपडेटेड 21 October 2025 at 12:23 IST
Bihar Crime: दिवाली पर खूनी खेल... युवक को घुटने के बल बैठाकर 3 बदमाशों ने ठोक दी 4 गोलियां, रूह कंपा देगा VIDEO
बिहार में एक तरफ इलेक्शन का हो-हल्ला है तो दूसरी तरफ बदमाशों का खौफ। बिहार के गया जी में 3 बदमाशों ने एक युवक को चार गोलियां मारने के बाद हाथों में पिस्टल लहराते हुए निकलें। किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की।
एक तरफ जहां पूरा भारत दिवाली के रंग में डूबा हुआ था, तो वहीं बिहार के गया जी शहर में खूनी-खेला हो रहा था। जी हां, बिहार के धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध गया जी शहर में बंदूकधारी बदमाशों ने खौफनाक मॉडर को अंजाम दिया है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन-तीन बदमाश एक लड़के को बैक टू बैक चार गोलियां मारी और गोली मारने के बाद बिना किसी डर, वहां से हाथों में बंदूक लहराते हुए निकल गए।
बदमाश जब युवक पर गोलियां चला रहे थे तो वहां कई लोग मौजूद थे, पर किसी ने नहीं रोका। यह पूरा मामला पास में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बारे में तेजी से फैलने लगा। खबरों के अनुसार वीडियो देखने के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है।
सीसीटीवी में पूरा वारदात कैद
बदमाश जब युवक को गोलियां मार रहे थे, तब पूरी वारदात पास में स्थित एक सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो देखने के बाद स्थानीय पुलिस बदमाशों की पहचान कर धर पकड़ में जुट गई है।
पुरानी रंजिश का शिकार
खबरों के मुताबिक यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। अन्य खबरों के अनुसार पुरानी रंजिश में सुपारी देकर हत्या की आशंका जताई गई है। यह विवाद करीब पांच साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मृतक की पहचान
गया जी शहर में जिन बदमाशों ने युवक को गोली मारी है उसकी पहचान कर ली गई है। खबरों के मुताबिक मृतक का नाम सुभाष कुमार बताया जा रहा है, जो गया जी के कोतवाली थाना अंतर्गत वैरागी टोला निवासी उपेंद्र पासवान का बेटा था।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 11:19 IST