अपडेटेड 12 February 2024 at 16:08 IST

'एक ही टर्म में स्पीकर और डिप्टी CM भी...', तेजस्वी यादव का विजय सिन्हा पर तंज

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन की शुरूआत में नीतीश कुमार को पहले 9वीं बार CM बनने की बधाई दी। फिर डिप्टी CM विजय सिन्हा पर तंज कसा।

Follow :  
×

Share


BREAKING | Image: Republic

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हुआ। 125 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और 112 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। इसके बाद विधानसभा में तेजस्वी यादव ने अपना संबोधन शुरू किया।

बिहार फ्लोर टेस्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आपने(नीतीश कुमार) कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है। देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है उसे दोबारा नहीं आने देना है। जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने(नीतीश कुमार) कहा 'मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं। जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया। 

नीतीश पर गरजे तेजस्वी

बिहार विधानसभा में सोमवार को RJD के मुखिया और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खूब गरजे। फ्लोर टेस्ट में नीतीश की जीत को लगभग स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि लगातार 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन की शुरूआत में नीतीश कुमार को पहले 9वीं बार CM बनने की बधाई दी। इसके बाद इशारों-इशारों में तंज कसते हुए नए डिप्टी CM विजय सिन्हा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आपको भी एक ही टर्म में स्पीकर और डिप्टी CM बनने की बधाई। 

यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से कर डाली बड़ी मांग, कहा- पुरानी पेंशन स्कीम लागू कीजिए, क्रेडिट आपको..

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 13:52 IST