अपडेटेड 19 May 2024 at 10:55 IST
Bihar: पुलिस कस्टडी में जीजा-साली किया सुसाइड, नाराज ग्रामीणों ने किया बवाल; फूंक दिया थाना
जेल में कपल की सुसाइड की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया था। ग्रामीणों ने थाने पर पथराव करते हुए तोड़-फोड़ और आगजनी की।
शुक्रवार (17 मई) को बिहार के अररिया थाने में एक कपल ने सुसाइड कर लिया। इस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दरअसल ये कपल जीजा और साली थे जिसने घर से भागकर शादी कर ली थी। बाद में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच नव दंपति ने जेल में ही सुसाइड कर लिया। जैसे ही जेल में कपल के सुसाइड की खबर आई ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते एक बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया और ग्रामीणों पुलिस थाने को चारो ओर से घेर लिया।
इस घटना के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि ग्रामीणों ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर न सिर्फ हमला किया बल्कि थाने में आग तक लगा दी। हालांकि पुलिस ने थाने में आग लगाने के मामले में गांव के 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार (18 मई) को थाने की पुलिस ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दी। वहीं जिला पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है गुरुवार (16 मई) को थाने में हुई कपल की मौत को लेकर ताराबाड़ी थाने के एसएचओ और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
नाराज ग्रामीणों ने थाने में की आगजनी
जेल में कपल की सुसाइड की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया था। ग्रामीणों ने थाने पर पथराव करते हुए तोड़-फोड़ और आगजनी की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी ग्रामीणों के हमले का निशाना बने। इन पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों के हमले में चोट आई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लॉकअप में नव विवाहित दंपति से की पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गई।
हिंसा में 4 पुलिसकर्मी घायल
ग्रामीणों के थाने पर हमले के बाद फैली हिंसा में 4 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने दावा किया है कि इस विवाहित दंपति को सिर्फ पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था इसके बाद जेल में बंद नवविवाहित दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 10:55 IST