अपडेटेड 25 April 2024 at 09:47 IST

BIG BREAKING: लोकसभा चुनाव के बीच पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने JDU नेता सौरभ कुमार (33) की गोली मारकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


JDU leader Saurabh Kumar shot dead | Image: Facebook

JDU Leader Shot Dead: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने JDU नेता सौरभ कुमार (33) की गोली मारकर हत्या कर दी। सौरभ अपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12 बजे कार से एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि देर रात पुनपुन के एक शादी समारोह से वापस आते वक्त जेडीयू नेता की हत्या की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र की आरजेडी की प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की। घटना स्थल पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने पहुंच गई है।

मौके पर पहुंचे एसपी भरत सोनी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे। इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी।

इलाके में हत्या के बाद हंगामा

घटना की सूचना फैलते ही गांव के लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने पटना पुनपुन मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी, डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि अपराधियों ने जदयू नेता को सिर में गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम ने खोजी कुत्तों के साथ फॉरेंसिक साइंस की टीम को बुलाया है।

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 07:51 IST