अपडेटेड 27 May 2025 at 06:27 IST
ये क्या था? Bihar CM नीतीश कुमार ने अपर सचिव के सिर पर रख दिया गमला, RJD ने साधा निशाना, Video Viral
बिहार सीएम नीतीश कुमार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपर सचिव के सिर पर गमला रख दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं RJD ने भी निशाना साधा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने व्यवहार को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान वह कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बाद हर किसी की नजर उनके ऊपर होती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जब सीएम नीतीश राजधानी पटना के कृषि भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे। दरअसल, सीएम का स्वागत करने के लिए उन्हें एक गमला दिया गया। इसी गमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपर सचिव एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IAS अधिकारी के सिर पर गमला रखने के बाद दोनों ही मुस्कुरा दिए। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने वीॉडियो पोस्ट करके निशाना साधा है। राजद ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है।"
पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं सीएम नीतीश
इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो चुका है। हाल ही में राष्ट्र गान के दौरान सीएम नीतीश अपने पास खड़े अधिकारी से बात करते नजर आ रहे हैं। एक और वीडियो वायरल हुआ था, जब सीएम नीतीश मंच पर पूर्व भाजपा सांसद आरके सिंह के पास जाकर पैर छूते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में जब सीएम नीतीश पहुंचे थे। सीएम नीतीश ने बिहार के मंत्री के पिता महावीर चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बजाए अशोक चौधरी को ही माला पहना दिया था। कभी आपस में दो लोगों का सिर टकराते नजर आए। बिहार सीएम का इस तरह का वीडियो अक्सर सामने आता है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 23:36 IST