अपडेटेड 30 April 2024 at 13:26 IST
बिहार में हादसा, बारात से लौट रही गाड़ियों पर पलटा गिट्टी भरा ट्रक, दब गई 3 स्कॉर्पियो; 6 की मौत
बिहार के भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बारात से लौट रही गाड़ियों पर गिट्टी से भरा ट्रक गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बारात से लौट रही गाड़ियों पर गिट्टी से भरा ट्रक गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना घोघा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप NH-80 की है। बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी।
भागलपुर में सोमवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी तीन स्कॉर्पियो पर गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। स्कॉर्पियो पर गिट्टी गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 10 साल के एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा आमापुर गांव के नजदीक करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।
हादसे में 6 लोगों लोगों की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छर्री से लदा हाइवा तीन बारात सवार स्कॉर्पियो पर पलट गया। हादस में एक स्कॉर्पियो हाइवा के नीचे आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद शवों का बाहर निकाला गया। वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों का भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में इलाज जारी है।
मुंगेर से भागलपुर जा रही थी बारात
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर के गोरिया टोला के सुनील दास के बेटे मोहित की बारात पिरपैंती के श्रीमतपुर गांव जा रही थी। 9 लोग स्कॉर्पियों में सवार होकर जा रहे थे। तभी कहलगांव के पास NH-80 पर पास गुजर रहे ट्रक का टायर फट गया और ट्रक बारातियों से भरी स्कॉर्पियों पर पलट गया। ट्रक में छर्री लदा हुआ था जिसके अंदर स्कॉर्पियों दब गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 08:37 IST