अपडेटेड 19 February 2024 at 11:23 IST

जबरिया जोड़ी का खूनी अंत! पिस्‍टल लोड करता पति, ससुर-जेठ दागते रहे गोली;बिहार रक्‍तचरित्र में खुलासा

हिमांशु और नीलू की शादी तो हो चुकी थी लेकिन ससुरालवालों को दहेज चाहिए था। उन्‍होंने नीलू के पिता से 15 लाख रुपए की डिमांड करते हुए नीलू को वापस भेज दिया।

Follow :  
×

Share


begusarai triple murder case | Image: PTI

Begusarai Triple Murder Case: पहले प्‍यार, फिर पकड़ौआ विवाह और बाद में पैसों की डिमांड पर बिहार के बेगूसराय में खूब गोलियां चलीं। ससुराल वालों ने दुल्‍हन की ड्रेस में आई बहू, उसके पिता और भाई की हत्या कर दी। हत्या का आरोप दुल्‍हन के ससुर, जेठ और पति पर है। बेगूसराय में हुए इस 'रक्‍तचरित्र' का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पति पिस्‍टल लोड कर-कर दे रहा था और जेठ-ससुर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे।

तीनों को 20 गोलियां मारी गई और लवमैरिज का खूनी अंत हो गया। तीनों की मौके पर मौत हो गई और पूरा इलाका सन्‍न रह गया। मृतकों की पहचान बेगूसराय के ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय उमेश यादव, उनके बेटे राजेश कुमार और 22 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी के रूप में की गई है। ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नीलू की शादी दो साल पहले ही गोविंदपुर गांव के संजय यादव के पुत्र हिमांशु से हुई थी। हिमांशु नीलू की बहन का देवर है। जल्‍द ही नीलू की बहन की शादी हिमांशु के बड़े भाई से होनी थी।

हिमांशु की दूसरी शादी की चल रही थी बात

जानकारी के मुताबिक हिमांशु और नीलू की शादी तो हो चुकी थी लेकिन ससुरालवालों को दहेज चाहिए था। उन्‍होंने नीलू के पिता उमेश यादव से 15 लाख रुपए की डिमांड करते हुए नीलू को वापस भेज दिया था। इस बीच घरवाले हिमांशु की दूसरी शादी का भी प्‍लान बना रहे थे। जब ये बात उमेश यादव को पता चली तो वो पैसों का इंतजाम कर नीलू को लेकर ससुराल वापस छोड़ने पहुंच गए। उनके साथ उनका बेटा राजेश भी था।

पति लोड कर-कर दे रहा था पिस्‍टल और ससुर-जेठ...

नीनू, उसके पिता और भाई को दरवाजे पर देख संजय यादव के बड़े बेटे ने फायरिंग कर दी। इतने में संजय यादव भी पहुंचे और उन्‍होंने भी गोलीबारी शुरू कर दी। आसपास के लोगों के अनुसार हिंमाशु अपने पिता और बड़े भाई को पिस्‍टल लोड करके दे रहा था और वो फायरिंग कर रहे थे। घटना के बाद से पूरा इलाका छावनी में तब्‍दील हो चुका है। जांच शुरू हो गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 'महाखेल'!देर रात मेयर का इस्तीफा, AAP के 3 पार्षदों ने बदला पाला; अब नंबर गेम की बारी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 10:33 IST