अपडेटेड 8 March 2025 at 18:53 IST
चुनावी साल में धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री से बिहार में तिलमिलाई RJD, बाबा बागेश्वर ने ठोकी ताल- ये देश बाबर का नहीं...
धीरेंद्र शास्त्री बिहार के गोपालगंज में 5 दिन की हनुमंत कथा करने के लिए पहुंचे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के दौरे से बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है।
Dhirendra Shastri in Bihar: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। अभी मार्च का महीना चल रहा है और बिहार में चुनाव नवंबर में होने हैं। इससे पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 'हिंदू राष्ट्र' संबंधी बयानों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) तिलमिलाई हुई है।
सनातन विरोधियों को बागेश्वर धाम सरकार भी सीधी-सीधी बात कह रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री खुद कह चुके हैं कि "मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है। कहते हैं घेरेंगे, मारेंगे, अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं। ये देश बाबर का नहीं रघुवर का है, अब हम भारत को बटने नहीं देंगे। अगर हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… बिहार और बिहारी हमारे दिल में बसते है आप मेरा विरोध करोगे तो हम बिहार में मठ बनाएंगे।"
हिंदू राष्ट्र का एजेंडा- RJD
धीरेंद्र शास्त्री बिहार के गोपालगंज में 5 दिन की हनुमंत कथा करने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के दौरे से बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। RJD आरोप लगा रही है कि धीरेंद्र शास्त्री विधानसभा में हिंदू राष्ट्र के एजेंडे के साथ बिहार पहुंचे हैं। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है, मगर विपक्षी खेमे में धीरेंद्र शास्त्री की कथा ने बवाल मचा दिया है।
RJD विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार में आने को लेकर कहा कि देश सबका है और मैं सभी से अपील करता हूं कि देश में शांति और सद्भाव बनाए रखें। RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा- ‘सबको पता है कि यह किसका देश है, यह देश सबका है। जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अंग्रेजों के समर्थक हैं। ये नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं, इन बातों से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’
विपक्ष को क्यों हो रही घबराहट?
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। धीरेंद्र शास्त्री खुद कहते हैं कि वो हिंदुओं को जगाने के लिए प्रयासरत हैं। बाबा बागेश्वर के बिहार आने से सनातन का एक माहौल बन गया है। BJP के कई नेता उनकी कथा में आर्शीवाद लेने पहुंच रहे हैं। जिससे लालू यादव की पार्टी के नेताओं को दिक्कत हो रही है। RJD को लगता है कि अगर हिंदू चुनाव में एकजुट हो गया और जाति में नहीं बंटा तो पूरा समीकरण खराब हो जाएगा। हालांकि अभी चुनाव में करीब 8 महीने हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 18:12 IST