अपडेटेड 13 March 2025 at 13:06 IST

खौफनाक कांड से कांप उठा बिहार, अपराधी को पकड़ने गए ASI की पीट पीटकर मार डाला, छुड़ाने के लिए गांव वालों ने किया था हमला

बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


खौफनाक कांड से कांप उठा बिहार, अपराधी को पकड़ने गए ASI की पीट पीटकर मार डाला, छुड़ाने के लिए गांव वालों ने किया था हमला | Image: ANI

बिहार के अररिया जिले में पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी बुधवार रात एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे। कहा जा रहा है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था। इसी दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई। जिसमें उनकी मौत हो गई। मरने वाले पुलिस अधिकारी की पहचान फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन के रूप में हुई है। राजीव रंजन मूलरूप से बिहार के ही मुंगेर जिले के रहने वाले थे। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक अररिया के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार रात एक शादी कार्यक्रम था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अनमोल यादव भी इस शादी में पहुंचेगा। पुलिस को अनमोल की काफी दिनों से तलाश थी। अनमोल को गिरफ्तार करने के लिए अररिया के फुलकाहा थाने में तैनात एएसआई राजीव अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लक्ष्मीपुर गांव पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला

इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस पर हमला करके उसको छुड़ा लिया। इसी क्रम में एएसआई गिर कर अचेत हो गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस की एक टीम अनमोल यादव नाम के अपराधी को गिरफ्तार करने के गई थी, जिसमें एक थाना प्रभारी और एक एएसआई और कुछ अन्य अधिकारी शामिल थे।

पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वह उसे लेकर आ रहे थे। इसी बीच गांववालों से उनका विवाद हो गया और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एएसाई राजीव रंजन की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है। इस तरह की घटना से पूरे पुलिस विभाग में शौक की लहर है। 

इसे भी पढ़ें- दहल उठी दिल्ली! दो नाबालिग लड़कों पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार,1 की मौत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 13:06 IST