अपडेटेड 17 February 2025 at 10:15 IST
3 घंटे के अंदर दिल्ली-नोएडा से बिहार तक कांपी धरती, दहशत में लोग; सीवान में इतनी तीव्रता का भूकंप
दिल्ली में आए जोरदार भूकंप के ढाई घंटे बाद बिहार में भी धरती डोली है। सीवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Bihar Earthquake: दिल्ली-NCR में आज (17 फरवरी) को सुबह-सुबह आए भूकंप ने हर किसी को डरा दिया। दिल्ली के बाद अब बिहार में धरती डोली है। सुबह करीब 8 बजे बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। सिवान में धरती हिली है।
दिल्ली-NCR में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए थे। इसके करीब ढाई घंटे बाद अब बिहार में झटके महसूस किए गए।
बिहार के सीवान में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 8 बजकर 2 मिनट बिहार के सीवान में भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी. नीचे रहा। भूकंप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई। दहशत में लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए।
3 घंटों के अंदर दिल्ली के बाद बिहार में आया भूकंप
जिस तरह से 3 घंटों के अंदर दिल्ली-नोएडा से लेकर बिहार तक धरती कांपी है लोग खौफ में आ गए। गनीमत इस बात की है कि फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं सामने आई है। सबकुछ सामान्य है।
भूकंप की दहशत में जागे दिल्ली-NCR के लोग
इससे पहले आज सुबह दिल्ली-NCR में जो भूकंप के झटके महसूस हुए वो काफी तेज थे, जिसने हर किसी को डरा दिया। भूकंप की कई वीडियोज भी सामने आई है, जिसमें भयावह मंजर देखने को मिल रहा है।
वहीं, लोगों ने भी भूकंप को लेकर अपना डरावना अनुभव साझा किया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अनीश नाम के दुकानदार ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि सब कुछ हिल रहा था। डर के मारे ग्राहक चिल्लाने लगे थे। गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने कहा, "ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। पूरी इमारत हिल रही थी। गाजियाबाद के ही रहने वाले एक अन्य निवासी ने कहा, “यह झटके थोड़े समय के लिए थे लेकिन बहुत तेज थे।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 08:56 IST