अपडेटेड 24 September 2024 at 09:10 IST
टॉयलेट में मिली लाश, होने जा रहा था पोस्टमार्टम... तभी अचानक जिंदा हुआ 'मरा' नशेड़ी; सब हैरान
बिहार में एक शख्स को मरा हुआ माना जाने के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी होने लगी। तभी अचानक मृत युवक उठ खड़ा हुआ, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान रह गए।
Bihar Viral News: बिहार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स को मरा हुआ माना जाने के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी होने लगी। तभी अचानक मृत युवक उठ खड़ा हुआ, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान-परेशान रह गए। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, यह मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। यहां अस्पताल की पहली मंजिल के टॉयलेट का दरवाजा काफी समय से बंद था। काफी समय होने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई और न ही दरवाजा खुला। अब इस बात पर वहां मौजूद सफाईकर्मी को शक हुआ। लंबे समय से दरवाजा बंद होने की वजह से सफाईकर्मी को किसी अनहोनी का भी डर सताने लगा। ऐसे में घबराए सफाईकर्मी ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। पुलिस ने देखा कि फर्श में एक शख्स बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी नब्ज टटोली और उसे मरा हुआ समझ लिया।
मृत मानकर शव के लिए स्ट्रेचर किया गया तैयार
देखते ही देखते अस्पताल के टॉयलेट में शव मिलने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई। शौचालय के आस-पास धीरे-धीरे भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इतना ही नहीं पुलिस भी बेसुध युवक को मृत मानकर एफएसएल टीम का इंतजार करने लगी। शौचलय में पड़े मृत युवक की जानकारी जब सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को लगी तो वह भी उसे देखने पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना नब्ज टटोले ही युवक को मृत मान लिया और उसे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का आदेश तक दे दिया। इसके बाद स्ट्रेचर ले जाया गया और पोस्टमार्टम की तैयारी की जाने लगी।
पोस्टमार्टम की भनक लगते ही उठ खड़ा हुआ युवक
हालांकि इसके बाद जो हुआ उससे हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पोस्टमार्टम की बात न जाने कैसे बेसुध पड़े शख्स के कानों तक जा पहुंची। इस दौरान उसे भनक लगी कि हर कोई उसे मरा हुआ समझ रहा है। इस बात के समझते ही बिना देरी करे बेसुध पड़ा युवक झटपट उठ खड़ा हुआ। यह पूरा नजारा देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी, सिविल सर्जन से लेकर भीड़ तक हक्का-बक्का रह गई।
दवाई लेने अस्पताल पहुंचा लेकिन...
बता दें कि जिस युवक को सभी ने मरा हुआ मान लिया था, उसने पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला बताया। उसने कहा कि वह अस्थवां थाना इलाके के जिराइन गांव का रहने वाला है। वह दवाई लेने के लिए सदर अस्पताल आया था। हालांकि नशे की हालत में जब वह शौचालय गया तो वहीं बेहोश होकर गिर गया। इस घटना के बाद शख्स को देखने के लिए अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 09:10 IST