अपडेटेड 26 February 2025 at 11:10 IST
BIG BREAKING: नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले दिलीज जायसवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, बने रहेंगे बिहार बीजेपी चीफ
बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा आला कमान से बातचीत के बाद दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले भाजपा आला कमान से बातचीत के बाद दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। हालांकि दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार होगा। किसे मिल सकता है मंत्री पद इसपर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सम्राट चौधरी के आवास पर एक बड़ी बैठक होगी और उसके बाद ही नाम का विचार होगा।
वहीं मंत्रीमंडल विस्तार पर जायसवाल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष अधिकार है। सूत्रों की मानें तो बजट सत्र से ठीक पहले कैबिनेट विस्तार में 5 नए लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। नए मंत्रियों की लिस्ट में संजय सरावगी, जीबेश कुमार, सुनील कुमार, राजू कुमार और विजय कुमार का नाम चर्चा में है।
कल जेपी नड्डा से नीतीश कुमार ने की थी मुलाकात
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है। बिहार में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं का दौरा हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले 2 दिनों से बिहार में थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने बीजेपी के नेताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इन बैठकों के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार की खबर पर मुहर लगती दिख रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 10:55 IST