अपडेटेड 17 April 2025 at 20:30 IST
Varanasi Gangrape: वाराणसी गैंगरेप मामले में बड़ा ट्विस्ट, आरोपियों के परिजनों ने लगाए पैसे मांगने के आरोप; अब SIT करेगी जांच
Varanasi Gangrape: वाराणसी गैंगरेप मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
Varanasi Gangrape: वाराणसी गैंगरेप मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। वाराणसी गैंगरेप मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिजनों का आरोप है कि इस परिवार (पीड़ित परिवार) ने 12 लोगों को इस FIR में नामजद किया किंतु बाद में तीन लोगों से जैसा उनका कहना है कि कुछ लोभ प्राप्त करके कोर्ट में तीन लोगों का नाम लेने से मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इनसे भी विभिन्न सोर्सों से पैसों की मांग की जा रही है। इस बिंदू पर भी एसआईटी जांच करेगी। यदि कहीं एक्सटॉर्शन रैकेट के तहत ये FIR लिखाई गई है लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए तो निश्चित रूप से जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहें उसके (लड़की) पैरेंट्स हों, मित्र हों, चाहे कोई रैकेट हो, अभी ये केवल आरोप है, अगर एविडेंस मिलने पर निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जाएगा।
यह मामला 6 अप्रैल को दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप था कि एक 19 साल युवती के साथ 23 युवकों ने गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीसीपी वरुणा जोन/क्राइम प्रमोद कुमार की अगुवाई में SIT का गठन किया गया है। टीम में महिला अधिकारी एडीसीपी नीतू, एसीपी और एक निरीक्षक भी शामिल हैं। SIT को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित पर उठाए सवाल
दरअसल, गुरुवार को आरोपियों के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सवाल उठाया गया कि यदि युवती के साथ इतने दिनों तक छेड़छाड़ हो रही थी तो उसने पहले पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की? दावा किया कि लड़की के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं हैं और यह जांच का विषय है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केस के नाम पर उनसे पैसों की मांग की जा रही है।
आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को साक्ष्य सौंपे
आरोपियों के परिजनों ने वीडियो क्लिप्स और इंस्टाग्राम चैट्स जैसी कथित साक्ष्य भी सौंपे हैं। ज्ञापन में दावा किया गया कि एक आरोपी को लड़की ने स्वयं मैसेज कर कैफे आने की बात कही थी। साथ ही यह भी प्रस्तुत किया गया कि लड़की 2 और 3 अप्रैल को घाट पर मौजूद थी, जबकि उसने दावा किया था कि उसे बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि SIT की जांच के बाद ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी से जबरन पैसा न वसूला जाए।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 20:30 IST