अपडेटेड 1 November 2024 at 21:15 IST
BIG BREKAING: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने 2 गैर कश्मीरियों को मारी गोली
BIG BREKAING: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया है।
BIG BREKAING: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया है। इस हमले में दो गैर-कश्मीरी नागरिक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी को निशाना बनाया है इस हमले में दो गैर कश्मीरी मजदूर घायल हुए हैं। बडगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि बडगाम जिला में आज जिस तरीके से एक बार फिर नॉन लोकल्स को टारगेट किया गया है, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उसको सबक सिखाना बहुत जरूरी है।
आतंकियों पर सख्त एक्शन की जरूरत- कविंदर गुप्ता
उन्होंने कहा कि यहां पर जब से सरकार बनी है, प्रयास किया जा रहा है की जो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया यहां पर शुरू हुई है उसको किस प्रकार से बिगड़ा जाए। यहां पर कुछ तत्व अफरा-तफरी का माहौल बनाना चाहते हैं। इनके खिलाफ जल्द और बहुत कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है। फिर से एक बार सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए जो लोग पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है लेकिन इन लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा। पिछले दिनों जो शोपोर में हुआ उसे पर भी जल्द एक्शन हुआ इसी प्रकार इस घटना पर भी सख्त एक्शन की जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर में 15 दिन में 6 आतंकी हमले
- 1 नवंबर- बडगाम में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया, 2 मजदूर घायल
- 28 अक्टूबर- अखनूर के भट्टल में LoC के पास आतंकियों ने सेना की एंबूलेंस पर फायरिंग की, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
- 25 अक्टूबर- दक्षिण कश्मीर के त्राल में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर पर चलाईं गोलियां
- 24 अक्टूबर- बारामूला में LoC के पास आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए, 2 पोर्टर की भी मौत हुई।
- 20 अक्टूबर- गांदरबल के सोनबर्ग में आतंकी हमले में एक डॉक्टर, एक इंजीनियर और 5 मजदूरों की मौत
- 18 अक्टूबर- शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या
नई सरकार के गठन के बाद बढ़े घाटी में आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल की और उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की शपथ ली। नई सरकार के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आतंकी घाटी को फिर से निशाना बना रहें हैं। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के एक के बाद कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकियों ने कभी सेना को तो कभी अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाकर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 20:13 IST