अपडेटेड 13 September 2024 at 23:43 IST

J&K Encounter:किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 2 घायल

Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस घटना में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 का इलाज जारी है।

Follow :  
×

Share


किश्तवाड़ एनकाउंटर में दो जवान शहीद। | Image: Republic

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जारी मुठभेड़ के बीच भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें से दो की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में सेना ने बताया था कि जवान घायल हुए हैं। बता दें, आगामी चुनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। अलग-अलग इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ भी हो रही है।

भारतीय सेना की तरफ से दोनों जवानों के शहीद होने की खबर साझा की गई। जिन दो वीर सपूतों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई उनकी पहचान सामने आई है। एक शहीद की पहचान नायब सूबेदार विपन कुमार से हुई है। ये जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी के रहने वाले थे। दूसरे शहीद की पहचान सिपाही अरविंद सिंह से हुई है। ये हमीरपीर, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।

सिपाही अरविंद सिंह
नायब सूबेदार विपन कुमार

इससे पहले जब घायल होने की जानकारी साझा की गई थी तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय सेना ने लिखा था, "ओपी शाहपुरशाल खुफिया जानकारी के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ किश्तवाड़ के चटरू इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। 1530 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया। इसके बाद हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए। ऑपरेशन जारी है।" ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी जा रही है।

किश्तवाड़ एनकाउंटर पर डॉ जितेंद्र सिंह का बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किश्तवाड़ मुठभेड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की। उन्होंने कहा, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वे 1947 से ही यह स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत के साथ है। वे हमेशा पूर्ण पैमाने पर, कम तीव्रता, घुसपैठ और अपरंपरागत युद्ध में लगे रहते हैं और यह वही है, लेकिन लोग मोदी के साथ रहना चाहते हैं। हमारी सरकार कार्रवाई करने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

उधमपुर में 2 आतंकी ढेर

इससे पहले 11 सितंबर को उधमपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों को चुन-चुनकर भारतीय सेना ठिकाने लगा रही है। इसके अलावा सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद भी बरामद किए हैं। 

सेना के इस अभियान में SOG भी शामिल

जानकारी के अनुसार इस अभियान में भारतीय सेना के 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल हैं। इससे पहले आतंकियों ने CRPF कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।

सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों का हमला

CRPF कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया, जिसके बाद भारतीय सेना के जांबाजों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इलाके में दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट जारी है। घटनास्थल से वीडियो सामने आई है, जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। घटना की सूचना कांगपोकपी से मिली है।
 

इसे भी पढ़ें: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में बेसमेंट मालिकों को राहत, 30 जनवरी तक मिली अंतरिम जमानत

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 20:28 IST