अपडेटेड 13 August 2024 at 16:01 IST
BIG BREAKING: बंगाल पुलिस को बड़ा झटका, कोलकाता डॉक्टर गैंगरेप केस CBI को सौंपने का HC का आदेश
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से मामले को CBI को सौंपने का आदेश दिया है।
Kolkata Doctor Gangrape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से मामले को CBI को सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर से रेप केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि तत्काल सभी संबंधित दस्तावेज सीबीआई को सौंपे जाएं।
हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले की जांच
वकील कौस्तव बागची ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कोर्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हमने कोर्ट से सीबीआई जांच की प्रार्थना की थी। हमारी मांग मान ली गई है, कोर्ट ने जांच को सीबीआई को सौंप दिया है। 5-6 दिन बीत गए लेकिन ये अपनी तरफ से कोई प्रोग्रेस नहीं दिखा पाए। ये सब देखते हुए कोर्ट ने ऑर्डर किया है। सीबीआई को जांच हैंडओवर कर दी हैं। कोर्ट ने केस से जुड़े दस्तावेज आज ही सीबीआई को सौंपने के लिए कहा है। राज्य की तरफ से जो हाल-हकीकत देखी गई है, कुछ सबूत मिट भी चुके हैं।
इस हालत में मिला था डॉक्टर का शव
बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले। पीड़िता की आंखों, मुंह और गुप्तांग से खून बह रहा था। चेहरे और नाखून पर भी चोट के निशान थे। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होंठों पर भी चोट के निशान थे। इस घटना का बाद पूरे देश में आक्रोश है।
इसे भी पढ़ें: 'कोलकाता गैंगरेप कांड निर्भया पार्ट-2 है',BJP ने ममता सरकार पर उठाए सवाल
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 15:45 IST