अपडेटेड 14 March 2024 at 21:58 IST
मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, देशभर में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम; जानिए क्या होगी नई कीमत
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती की है।
Petrol and Diesel Prices Reduced : लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान करते हुए 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करदी है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे से नए दाम प्रभावी होंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट (X) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।'
'ढ़ाई सालों में 4.65 प्रतिशत कम हुए दाम'
हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जनकारी देने के साथ ही महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की लिखी कविता की पंक्तियां भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा- 'जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था। विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया। तब भी 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई सालों में 4.65 प्रतिशत कम हुए।'
विदेशों में क्या है दाम?
विदेशों से पेट्रोल के दाम की तुलना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा- 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन 94 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन इटली में 168.01- यानी 79% अधिक, फ्रांस में 166.87 यानी 78% अधिक, जर्मनी में 159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानी 54% अधिक है। ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिये, भारत में औसत 87 रुपये प्रति लीटर है। इटली में 163.21 यानी 88% अधिक, फ्रांस में 161.57 यानी 86% अधिक, जर्मनी में ₹155.68 यानी 79% अधिक और स्पेन में ₹138.07 यानी 59% अधिक है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 21:35 IST