अपडेटेड 6 September 2021 at 18:17 IST
BHU Admission 2021: यूजी, पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने आखिरी मौका आज, जल्दी करें आवेदन
बीएचयू यूईटी परीक्षा (BHU UET exam) अलग-अलग स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate courses) में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
BHU Admission 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University ) ने आज यानि 6 सितंबर, 2021 को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद करने का फैसला लिया है। जो उम्मीदवार बीएचयू में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे समय सीमा समाप्त होने से पहले आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उन्हें पीईटी 2021 परीक्षा या यूईटी 2021 परीक्षा ( PET 2021 exams or UET 2021 exams) के लिए उपस्थित होना होगा। UET 2021 परीक्षा अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए है, तो वहीं PET पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bheut.nta.nic.in पर जाएं। दोनों परीक्षाएं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएंगी।
बीएचयू यूईटी परीक्षा (BHU UET exam) अलग-अलग स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate courses) में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। पाठ्यक्रमों में कला स्नातक, बी.कॉम, बी.एससी शामिल है, इसके अलावा वोकेशनल कोर्स (vocational courses) में बी.एड, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ वोकेशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर ऑफ वोकेशन भी आते है। दोनों प्रवेश परीक्षाएं एमसीक्यू (MCQ-based) पर आधारित होंगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। परीक्षा सीबीटी मोड ( CBT mode) में आयोजित की जाएगी। हालांकि प्रशासनिक कारणों से NTA इसे हाइब्रिड मोड में रखने का निर्णय ले सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों एक बार बीएचयू यूईटी 2021 (BHU UET exam) परीक्षा से संबंधित जानकारी जरूर जान लें।
बीएचयू प्रवेश 2021: महत्वपूर्ण तारीख ( Important Dates)
- पंजीकरण प्रक्रिया 14 अगस्त, 2021 को शुरू हुई थी।
- UET और PET दोनों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 सितंबर, 2021 रात 11:50 बजे तक है।
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर, 2021 रात 11:50 बजे तक है।
- आवेदन सुधार विंडो 8 सितंबर, 2021 को खुलेगी।
- आवेदन सुधार विंडो 12 सितंबर, 2021 को बंद कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : बिहार: कटिहार जिले में बाढ़ के बीच टीचर ने नाव पर शुरू की क्लासेज, इंटरनेट पर हो रही तारीफ
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bheut.nta.nic.in पर जाएं और संबंधित यूईटी परीक्षा या पीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को आवेदन भरना होगा। आगे की प्रक्रिया के लिए उसका एक प्रिंटआउट पेपर जरूर निकाल लें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाएं और ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण करें।
- पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को पूरी तरीके से भरें और सिस्टम द्वारा दी गई आवेदन संख्या को नोट करें।
- लिखे गए जरूरी स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करें: (i) एक फोटो ((in jpg/ jpeg file, size 10Kb – 200Kb) (ii) उम्मीदवार के हस्ताक्षर (file size: 4kb - 30kb)
- नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड /UPI / वॉलेट के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के लिए भुगतान किए गए शुल्क का प्रमाण अपने पास रख लें।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 6 September 2021 at 18:17 IST