अपडेटेड 23 January 2025 at 00:16 IST

MP: शादी के माहौल में पसरा मातम, 2 साल का बच्चा खोलते तेल में गिरा; हलवाई ने बच्चे को कढ़ाई से निकाला... मौत

भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जब 2 साल के मासूम अक्षांश साहू की गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


बच्चा खोलते हुए तेल में गिरा | Image: Shutterstock

Child falling in hot oil: भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जब 2 साल के मासूम अक्षांश साहू की गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने चाचा की सगाई समारोह में खेलते-खेलते कड़ाही के पास पहुंच गया। देखती ही देखते परिवार की खुशियां मातम में बदल कर मासूम बच्चे का शरीर तेल में झुलस गया, मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को तुरंत तेल से बाहर भी निकाला, लेकिन बच्चा जलने का दर्द बर्दाश नहीं कर सका।

 मासूम अक्षांश अपने परिवार के साथ निशातपुरा स्थित संस्कार गार्डन में सगाई समारोह में शामिल हुआ था। रात करीब 11 बजे, फंक्शन के बाद जब परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, अक्षांश गार्डन में खेलते हुए गर्म तेल की कड़ाही के पास पहुंच गया। उसके पिता राजेश साहू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही वह कड़ाही में गिर गया। परिजनों ने तुरंत अक्षांश को कड़ाही से निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा करीब 50% तक झुलस गया था। उसे बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन मंगलवार (21 जनवरी) देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बच्चे को बचाने के लिए हलवाई भी झुलसा

घटना के बाद बच्चे का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय दो हलवाई भी वहां मौजूद थे, जो उसे बचाने की कोशिश में झुलस गए। बच्चे को बचाने की कोशिश की गई लेकिन मासूम बच्चा जलने का दर्द सहन नहीं कर सका और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। 

शादी का माहौल मातम में बदला

मासूम अक्षांश के निधन से परिवार और इलाके में गहरा शोक है। परिजनों के अनुसार, इस हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए समारोह स्थलों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकी बच्चों को खतरों से दूर रखा जा सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की भव्यता देख दिल हो जाएगा खुश, ISRO ने जारी की सैटेलाइट Photo

यह भी पढ़ें : MP: कुत्ते को मारी टक्कर तो बदले की आग में जल उठा, रात में कार ढूंढी...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 23:40 IST