अपडेटेड 5 July 2024 at 18:29 IST

शहर दर शहर भोले बाबा के आलीशान आश्रम, कानपुर में बने कमरों में ऐसा क्या? जाने की इजाजत नहीं

काफी मशक्कत के बाद आश्रम के अंदर बने आलीशान हॉल का ताला खोला गया। आश्रम के अंदर आलीशान सोफा और झूला देखने के बाद पुलिस ने ये बताया।

Follow :  
×

Share


बाबा की तलाश में छापेमारी | Image: ANI/ REPUBLIC

Baba Luxurious Ashram: कानपुर में बाबा नारायण साकार हरि के आश्रम में पिछले दो दिनों से ताला बंद था, लेकिन आज जब बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो काफी मशक्कत के बाद आश्रम के अंदर बने आलीशान हॉल का ताला खोला गया। जब हाल के अंदर जाया गया तो अंदर कुछ ऐसा नजारा दिखा जैसे कियी फाइव स्टार होटल में आ गए हैं।

किसी बड़े होटल की तरह हाल के अंदर आलीशान कमरे बने हुए दिखे, जिसमें कथित तौर पर बाबा जब यहां आते हैं तो रहते हैं, बाबा के आश्रम में व्यवस्था चाक चौबंद थी, अंदर सभी तरह की सारी व्यवस्थाएं मिली।

कमरों में ऐसा क्या? जो जानें कि अनुमति नहीं 

वहीं कुछ कमरों में ताला लगा हुआ था, जब सेवादार अरविंद से पूछा गया तो उसने बताया कि, इन कमरों में जाने की किसी को अनुमति नहीं है, न ही इसकी चाबी किसके पास है। जब पूछा कि कमरे में ऐसा क्या है कि अंदर जाना अलाउड नहीं है तो उसका कहना था कि हमको आदेश है इसलिए कमरा कभी खोला नहीं। पुलिस ने बताया कि इस आश्रम के अंदर आलीशान सोफा और झूला देखने को मिला जिस पर बाधा कानपुर आकर लोगों को प्रवचन देता था।

देशभर में करीब 24 आश्रम का खुलासा

भोले बाबा यानी सूरज पाल जाटव के देशभर में करीब 24 आश्रम होने का पता चला है। उसके आश्रमों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की जमीन है। वहीं, लग्जरी कारों का बड़ा काफिला बाबा के पास है, उसके काफिले में 25 से 30 गाड़ियां हर वक्त होती थीं और बाबा खुद फॉर्च्यूनर कार से चलते थे।

यह भी पढ़ें : पुल टूटने से फंसे कांवड़िए, SDRF ने 16 को बचाया, उत्तरकाशी में चीड़वासा के पास रेस्क्यू अभियान जारी

सेवादार का किया जाता है सिलेक्शन

औलाद नहीं होने की वजह से सूरज पाल सिंह ने 24 मई 2023 को अपनी सारी संपत्ति नारायण विश्व हरि ट्रस्ट के नाम कर दी थी और इस ट्रस्ट को सेवादार चलाते हैं, जो बाबा के सबसे भरोसे होते, उसे सेवादार नियुक्त किया जाता था। सेवादार बनने के लिए एक औपचारिक आवेदन प्रक्रिया होती है, जिसके बाद सिलेक्शन किया जाता है। फिर उन्हें पेमेंट, भोजन और आश्रम में ही रहने की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुई ये खास बातचीत, Photo में देखें झलकियां

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 18:05 IST