अपडेटेड 14 December 2025 at 10:21 IST

‘देश की छवि खराब होती है', मेसी इवेंट के बाद स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी पर बाइचुंग भूटिया का बड़ा बयान; बोले- खुद को VIP कहने वाले लोग...

भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने लियोनेल मेस्सी के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने VIP कल्चर को लेकर भी बड़ा सवाल उठाया है।

Follow :  
×

Share


ANI/Republic | Image: मेसी इवेंट में अफरा-तफरा के पर बोले बाइचुंग भूटिया

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी  (Lionel Messi) के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी की घटना पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब घटना पर पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कप्तान बाइचुंग भूटिया की प्रतिक्रिया आई है। भूटिया ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आयोजकों से अपील की कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, क्योंकि इससे देश की छवि खराब होती है और असली फैंस ठगे महसूस करते हैं। साथ ही उन्होंने VIP कल्चर को लेकर भी बड़ी बात कही है।

बाइचुंग भूटिया से पत्रकारों ने जब कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी की घटना को लेकर सवाल किया तो  जबाब में उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।  मैंने सुना है कि लगभग 80,000 फुटबॉल प्रशंसक आए थे। हर कोई मेस्सी से प्यार करता है, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें देख नहीं पाए जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जानते हुए कि कोलकाता और भारत में मेसी की पूजा की जाती है, जब वे इतनी ज्यादा कीमत चुकाकर और इतनी दूर-दूर से आकर निराश होते हैं, तो मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक है।

VIP कल्चर पर बाइचुंग भूटिया ने उठाए सवाल

VIP कल्चर पर सवाल उठाते हुए भूटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि आयोजकों ने अपना बेस्ट किया, लेकिन कभी-कभी चीजें कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं, खासकर VIP कल्चर - कई ऐसे VIPs को रोकना आयोजकों के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाता है जिन्हें वहां नहीं होना चाहिए था। हमने जो देखा और सुना उसके अनुसार बहुत सारे गैर-जरूरी वीआईपी स्टेडियम में आ गए और मेस्सी को घेर लिया जबकि उनके प्रशंसक उन्हें नहीं देख पाए।

इस वजह से Lionel Messi को नहीं देख पाए फैंस

बाइचुंग भूटिया ने आगे  कहा, जब आप पैसे देकर मेस्सी को देखने आते हैं और फिर देख भी नहीं पाते हैं तो निराशा तो होगी ही। खुद को वीआईपी कहने वाले लोगों के कारण असली फैंस मेसी को ठीक से देख नहीं पाए।  मेस्सी का दौरा एक अच्छी पहल थी लेकिन खराब आयोजन के कारण यह अव्यस्थित हो गया जिससे फुटबॉल प्रशंसक अपने आदर्श को नहीं देख पाए। मुझे उम्मीद है कि आगे इस तरह की घटना नहीं होगी। 

सॉल्ट लेक स्टेडियम में क्या हुआ था?

आपको बता दें कि लियोनेल मेस्सी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के लिए भारत में हैं। शनिवार को कोलकाता के Salt Lake Stadium में स्टार फुटबॉलर का इवेंट था। इन्हें देखने के लिए इनके फैंस हजारों की संख्या में स्टेडियम में पहुंचे थे। मेस्सी की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम घंटों से इंतजार कर रहा था। लेकिन कार्यक्रम के अंत में फैंस की नाराजगी बढ़ती ही चली गई। बताया जा रहा है कि लैप ऑफ ऑनर के बाद मेस्सी स्टेडियम से जल्दी (करीब  10 मिनट) निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की।
 

यह भी पढ़ें: Lionel Messi: कोलकाता बवाल के बाद हैदराबाद इवेंट में बढ़ाई गई सुरक्षा, 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात, 450 सीसीटीवी कैमरा, 3-लेयर सिक्योरिटी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 10:21 IST