अपडेटेड 18 March 2024 at 17:33 IST

बेंगलुरु में हनुमान भजन बजाने पर तू-तू मैं-मैं...फिर 4-5 मुस्लिम युवकों ने बोला हमला, CCTV आया सामने

पीड़ित युवक मुकेश अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा बजा रहा था कि तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग मेरी दुकान पर आए और हनुमान चालीसा बंद करने को कहा।

Follow :  
×

Share


बेंगलुरु में मुस्लिम युवकों ने हनुमान चालीसा बजा रहे दुकानदार पर हमला बोला | Image: ANI Video Grab

कर्नाटक के बेंगलुरु में जिस दुकानदार पर हनुमान भजन बजाने के कारण चाकुओं से हमला किया गया उसने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे 4-5 हमलावरों ने अचानक से उसकी दुकान पर आकर हमला बोल दिया था। बेंगलुरु के जुम्मा मस्जिद रोड पर एक मुकेश नामका दुकानदार अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी सामने की सड़क से 4-5 लोगों के झुंड ने आकर उस पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे मुकेश नामके दुकानदार पर कुछ लोगों ने हमला किया। जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीड़ित शख्स  से बात की तो उसने बताया, "कल शाम करीब 6:15 बजे मैं हनुमान भजन बजा रहा था। 3-5 लोग आए और बोलने लगे कि अभी हमारा अजान का समय हो गया है, अभी गाना मत बजाओ, अगर बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। उन्होंने मुझे पीटा और धमकी भी दी कि वे मुझे चाकू देंगे।"

 

#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया। कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हलासुरू गेट… pic.twitter.com/VszsUZ6JDV

— ANI_HindiNews (@AHindinews)

 

हनुमान भजन के विरोध में शख्स पर किया हमला

दरअसल पीड़ित युवक मुकेश अपनी दुकान में बैठकर हनुमान चालीसा बजा रहा था कि तभी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग उसकी दुकान पर आए और कहा कि हनुमान चालीसा बंद कर दो हम लोग रमजान की नमाज अता कर रहे हैं। हनुमान चालीसा को बंद करने के लिए मुस्लिम युवकों ने मुकेश को धमकी दी और कहा कि अगर भजन बंद नहीं किया तो अच्छा नहीं होगा। इस बीच मुकेश और मुस्लिम युवकों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी और देखते ही देखते ये हाथापाई में तब्दील हो गई।

मुकेश ने बताई हमले की वजह

मुकेश जुम्मा मस्जिद रोड पर अपनी वर्द्धमान टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान चलाते हैं। जब मुस्लिम युवकों ने उन्हें भजन बनाने से रोका तो मुकेश ने भी उनकी बात का प्रतिरोध किया। इस बीच मुस्लिम युवकों में से एक शख्स ने दुकान पर रखे स्पीकर से मुकेश के सिर पर हमला बोल दिया। जब तक मुकेश उस हमले का जवाब देते तभी दूसरे मुस्लिम शख्स ने भी मुकेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान ये टकराव एक बड़ी हिंसा में तब्दील हो गया और मुस्लिम युवकों में से एक ने चाकू से मुकेश पर हमला कर दिया था।

मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

इस पूरे मामले में बेंगलुरु की हलासुरू गेट पुलिस स्टेशन में काफी मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज हुई। मुकेश ने काफी प्रयास किया तब जाकर पुलिस कर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद मामले की FIR दर्ज की। दरअसल इस मामले में क्षेत्रीय दुकानदारों ने मुकेश के मामले में एकजुटता दिखाई और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की जिसके बाद पुलि ने काफी दबाव में इस FIR को दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में महिला डॉक्टर को दिया शादी का झांसा, फिर...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 16:32 IST