अपडेटेड 11 November 2025 at 13:41 IST

सुबह 8.04 बजे बदरपुर से एंट्री, 3.19 बजे पहुंची लाल किले फिर शाम में जोरदार धमाका... 11 घंटे तक कहां-कहां गई i20 कार, मिनट-टू-मिनट डिटेल

लाल किले के पास धमाके से पहले दिल्ली में I20 कार कहां-कहां गई थी, उसकी हर डिटेल सामने आई है। जानें घटना से जुड़ी बड़ी अपडेट

Follow :  
×

Share


Delhi Red Fort Blast | Image: ANI/Republic

राजधानी दिल्ली में सोमवार, 10 नवंबर की शाम लाल किले पर हुए जोरदार धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास एक i20 कार में  इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास खड़ी गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद कई गाड़ियां आगे की चपेट में आ गए। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। जिस i20 कार में यह धमाका हुआ था, 10 नवंबर को  उसकी एंट्री और लोकेशन की हर डिटेल सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि जिस कार में ब्लास्ट हुई वो फरीदाबाद से चली थी। कार में कौन-कौन बैठा था अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। I-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते एंट्री की थी। कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए थे, जिसकी वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिखा। एजेंसियों को शक है कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद मौजूद था,मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

लाल किले के पास धमाके से पहले दिल्ली में कहां-कहां गई कार?

  • सुबह 08:04 बजे - कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई।
  • सुबह 08:20 बजे -कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखी गई।
  • दोपहर 3:19 बजे- कार लाल किला के पास स्थित पार्किंग एरिया में एंट्री की।
  • कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास भी देखा गया।
  • शाम लगभग 6:00 बजे - कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकलती हुई देखी गई
  • शाम 6:48 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली। इसके चार मिनट बाद ही धमाका हो गया।

कार में लगा था हरियाणा का नंबर प्लेट

कार बदरपुर बॉर्डर से होते हुए सराय-काले खां, फिर आईटीओ से लाल किला पहुंची, जहां ब्लास्ट हुआ। आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज समेत 100 से ज्यादा सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है। यह भी पता चला कि इस कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी। कार का नंबर HR 26 7624 था। इस गाड़ी की कई बार खरीद बिक्री भी हुई। 

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तार

दिल्ली धमाके में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि एजेंसियों को शक है कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद मौजूद था। हालांकि, कार में सवार शख्स का DNA टेस्ट करवाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा', दिल्ली बम धमाके पर बोले PM मोदी
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 13:41 IST