अपडेटेड 21 December 2024 at 12:53 IST

Bareilly News: बरेली में पुराना गंगा महारानी मंदिर कब्जे से मुक्त, हिंदू संगठनों ने फहराया भगवा झंडा

Bareilly Sri Ganga Maharani Mandir: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुराने मंदिर को कब्जे से मुक्त कराया गया है। मंदिर तकरीबन 250 साल पुराना बताया जाता है।

Follow :  
×

Share


bareilly sri ganga maharani temple | Image: r bharat

Bareilly Sri Ganga Maharani Mandir: संभल के बाद अब मंदिर का मामला बरेली तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पुराने मंदिर को कब्जे से मुक्त कराया गया है। मंदिर तकरीबन 250 साल पुराना बताया जाता है। फिलहाल हिंदू संगठन के लोगों ने मंदिर के कब्जा मुक्त होने के बाद उसके ऊपर भगवा झंडा फहरा दिया है।

बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर में श्री गंगा महारानी मंदिर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 40 साल से अधिक समय से यहां एक मुस्लिम परिवार कथित रूप से कब्जा करके बैठा हुआ था। वाहिद अली नाम का चौकीदार मंदिर के भीतर रह रहा था। आरोप है कि मंदिर की मूर्तियों को चौकीदार वाहिद अली ने हटा दिया था। इस मंदिर को लेकर जानकारी पुलिस प्रशासन तक पहुंची और उसके बाद मंदिर से कब्जा हटवाने की कार्यवाही शुरू की गई।

प्रशासन ने मंदिर से कब्जे को हटवाया

पहले मंदिर के बाहर नोटिस लगाया गया, जिसमें उन्होंने अवैध कब्जेदार वाहिद अली को तत्काल उस स्थान को खाली करने के आदेश दिए गए। नोटिस के बाद वाहिद अली ने जगह खाली कर दी। उसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम शुक्रवार सुबह मंदिर पर पहुंची। अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। स्थानीय लोग कहते हैं कि ये एक प्राचीन मंदिर हैं, जो उस समय का है, जब यहां गंगा नदी बहा करती थी। सालों से मुस्लिम परिवार ने यहां कब्जा करके रखा हुआ था।

हिंदू संगठनों ने मंदिर के कब्जा मुक्त होने के बाद झंडा फहराया

हिंदू संगठनों ने मंदिर के कब्जा मुक्त होने के बाद झंडा फहराया है। स्थानीय लोग प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि पहले मंदिर में शुद्धीकरण किया जाएगा, सुंदरकांड का पाठ होगा और उसके बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। मंदिर का फिर से जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: संभल में 5 तीर्थ स्थल और 19 कुओं का एएसआई सर्वे पूरा, जानें कहां-कहां पहुंची 4 सदस्य टीम

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 11:53 IST