अपडेटेड 15 March 2024 at 20:28 IST
CAA पर केजरीवाल के बयान पर बवाल, अब भड़की बांसुरी स्वराज, कहा- 'पाकिस्तान का नाम लेकर ट्विस्ट...'
बांसुरी स्वराज ने कहा, अरविंद केजरीवाल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। अपने राजनीतिक फायदे के लिए वो ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने देश में सीएए को लागू कर दिया है। इसके बाद से ही विपक्ष परेशान है। सीएए की खूबियां कम खामियां ज्यादा गिना रहा है। विपक्षी पार्टियों में CAA को लेकर बौखलाहट साफ दिख रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान का नाम लेकर मामले को ट्विस्ट देने की कोशिश की ।
दिल्ली सीएम के बयान पर बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा पलटवार किया है। बांसुरी ने कहा, अरविंद केजरीवाल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। अपने राजनीतिक फायदे के लिए वो ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीएए पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
देश में सीएए लागू होने पर दिल्ली के सीएम ने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चों का हक छीनने वाली बात कही। उन्होंने कहा-"ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों - बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे।
हमारे बच्चों के रोजगार पाकिस्तानियों को देना चाहती है बीजेपी- केजरीवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं। हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है। वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं। भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।”
INDI नेताओं के खिलाफ शरणार्थियों का प्रदर्शन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू और सिख शरणार्थियों ने सीएए को लेकर विपक्षी गठबंधन INDI के नेताओं के बयानों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 19:03 IST