अपडेटेड 21 March 2024 at 13:30 IST
'चोर की दाढ़ी में तिनका...', नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का CM केजरीवाल पर तंज
ED के सामने पेश नहीं होने पर बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, अपनी कट्टर ईमानदारी का बखान करते थे। आज अपनी ईमानदारी पेश क्यों नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) में नई याचिका दायर की है। प्रवर्तन निदेशालय(ED) की पूछताछ से पहले केजरीवाल ने हाई कोर्ट का रूख किया है और नई याचिका दायर की है। नई याचिका में केजरीवाल ने अरेस्ट से प्रोटेक्शन की मांग की है। भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने अब इसे लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।
बता दें कि दिल्ली एक्साइज मामले में ED अब तक केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है और गुरुवार, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल आज तक ईडी के एक भी समन पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए है। BJP नेता बांसुरी स्वराज ने इसे लेकर केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठाई हैं और पूछा है कि उन्हें किस बात का डर है।
बांसुरी स्वराज का केजरीवाल का तंज
बांसुरी स्वराज ने कहा, "अरविंद केजरीवाल सभी को नसीहत देते थे और अपनी कट्टर ईमानदारी का बखान करते थे। PMLA एक्ट के तहत जब भी समन जाता है तो आपको एजेंसी के सामने पेश होना होता है। क्या, चोर की दाढ़ी में तिनके वाली बात है? इसलिए अरविंद केजरीवाल इतना डर रहे हैं। कोर्ट ने बुधवार को अरेस्ट से प्रोटेक्शन की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी और जांच एजेंसी के समझ पेश होने को कहा था को केजरीवाल भाग क्यों रहे हैं।
केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?
बता दें कि बुधवार को दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।
बुधवार को सुनवाई के दौरान जज ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनू सिंघवी से पूछा कि केजरीवाल ED के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे हैं। सिंघवी ने जवाब में कहा कि वो ED के सामने पेश होने के लिए तैयार है। अगर उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिल जाए तो वो पेश होने के लिए तैयार है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 13:16 IST