अपडेटेड 22 July 2025 at 15:01 IST
Sawan Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बैंक बंद रहेंगे या खुला? RBI की लिस्ट में कौन-कौन से दिन छुट्टी
Bank Holidays: सावन की महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। कांवड़ियों के भीड़ को देखते हुए देश कुछ शहरों में सावन शिवरात्रि के दिन स्कूल और कॉलेज की छुट्टी रहती है। तो क्या बैंक भी बंद रहेंगे जानते हैं..
सावन की शिवरात्रि का पर्व इस साल 23 जुलाई को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में सावन के महीने में मनाई जाने वाली महाशिवरात्री का विशेष महत्व होता है। सावन शिवरात्रि भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन कांवड़ यात्रा की समाप्ति भी होती है। ऐसे में भोले भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ती है। देश के कई शहरों में सावन शिवरात्रि के दिन स्कूल और कॉलेज की छुट्टी भी रहती है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर में बैंक भी बंद रहेंगे? जानते हैं RBI की लिस्ट क्या कहती है।
सावन की महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़िए भी इस दिन अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर भारी भीड़ होती है। सड़कों पर कांवड़ यात्रा की वजह से लंबा जाम लग जता है। देश के तमाम ऐसे शहर जहां कावड़ लगा हो वहां के स्कूल कॉलेज और ऑफिस महाशिवरात्री पर बंद रहने वाले हैं। अब बैंक की छुट्टी को लेकर कन्फ्यूजन बना है।
RBI बैंक हॉलिडे में सावन शिवरात्रि की छुट्टी नहीं
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा पूरे साल की बैंक में होने वाली छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी कर दी जाती है। RBI बैंक हॉलिडे के लिस्ट के मुताबिक, कल यानी सावन के महाशिवरात्रि के दिन 23 जुलाई को देशभर में बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं। आम दिनों की तरह बैंक में काम होंगे। तो अगर आप अपना कोई बैंक का काम निपटाना चाहते हैं तो कल भी बैंक जा सकते हैं। RBI ने 23 जुलाई को बैंक की छुट्टी नहीं दी है।
जुलाई में अब किस दिन बैंक रहेंगे बंद
अब बता देते हैं जुलाई के बचे हुए दिन में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद। 26 जुलाई को चौथा शनिवार हैं और 27 जुलाई इस दिन रविवार है, दोनों दिन साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण देशभर के बैंक क्लोज रहेंगे। वहीं, 28 जुलाई को सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार मनाया जाता है, इसलिए राज्य में इस दिन प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। वैसे बैंक में छुट्टी वाले दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं चालू रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Sawan Shivrarti: सावन शिवरात्री में शिवलिंग पर कब चढ़ाएं जल? जानें सही समय और शुभ मुहूर्त
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 15:00 IST