अपडेटेड 19 January 2024 at 06:44 IST
प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को देशभर के बैंकों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, जानिए कहां क्या रहेगा बंद?
Holiday on 22 january: केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की ओर से इस दिन कई तरह की बंदी का ऐलान किया है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Holiday on 22 january: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हर कोई साक्षी बन सकें, इसलिए इस दिन कई संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की जा चुकी है। राम मंदिर के उद्घाटन के दिन सभी सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। केंद्र सरकार की ओर से हाफ डे की छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है।
इसके साथ ही सोमवार (22 जनवरी) को सभी सरकारी बैंक भी आधे दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया। वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों में 22 जनवरी को हाफ डे की छुट्टी का ऐलान कर दिया।
बैंकों में भी आधे दिन की छुट्टी
इस संबंध में जारी एक सर्कुलर में बताया गया कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां/सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंदी रखेंगे।
यूपी में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान
केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की ओर से इस दिन कई तरह की बंदी का ऐलान किया है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यहां सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। साथ ही बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। राज्य में मीट और मछली की ब्रिकी पर भी रोक रहेगी।
इन राज्यों में भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
इसके अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा और मध्य प्रदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही क्योंकि केंद्र सरकार ने क्योंकि सभी सरकारी दफ्तर की हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की है, तो वह भी दोपहर बाद ही खुलेंगे। बैंक आधे दिन के बाद खुलेंगे। वहीं गोवा में राज्य कर्मचारियों के लिए पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
कई राज्यों में ड्राई डे का ऐलान
वहीं, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर को देखते हुए कई राज्यों में ड्राई डे भी घोषित किया गया है। राजस्थान, उत्तराखंड और असम में इस दिन शराब की ब्रिकी नहीं होगी। राज्य सरकारों ने यहां 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 23:54 IST