अपडेटेड 8 March 2025 at 23:35 IST
बलिया में असल पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार
बलिया जिले में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू पहचान का इस्तेमाल करके 22 वर्षीय हिंदू महिला से शादी करने और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
UP के बलिया जिले में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू पहचान का इस्तेमाल करके 22 वर्षीय हिंदू महिला से शादी करने और फिर उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी गुफरान अहमद सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उसने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड कस्बे की निवासी 22 वर्षीय युवती ने मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
शिकायत के अनुसार, गुफरान अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती की और अपना नाम ‘जय प्रकाश’ बताया।
शिकायत में आरोप लगाया गया है, ‘‘उसने उसका विश्वास जीत लिया और दो मार्च, 2025 को अशरफ और याकूब की मदद से देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद गुफरान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया।'
एसएचओ ने कहा, ‘‘शादी के बाद गुफरान ने महिला को अपनी असली पहचान बताई और धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया और इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार उससे दोबारा शादी नहीं की तो वह वीडियो जारी कर देगा।'
उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मामले में अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 23:35 IST