अपडेटेड 16 July 2024 at 09:44 IST
भूस्खलन से बदरीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक, चमोली में कंचन नाला के पास फिर आया भारी मलबा
बदरीनाथ नेशनल हाईवे कंचल नाला के पास फिर से ब्लॉक हो गया है, बता दें मलबा आने की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री नेशनल हाईवे अक्सर बंद हो जाते हैं।
Badrinath National Highway blocked: बदरीनाथ नेशनल हाईवे कंचल नाला के पास फिर से ब्लॉक हो गया है, बता दें मलबा आने की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री नेशनल हाईवे पर अक्सर हाईवे बार-बार बंद होते रहते हैं। जिससे यात्रियों को भारी मुश्किल झेलनी पड़ती है। चमोली जिले में कंचन गंगा नाले के पास फिर एक बार पानी के साथ भारी मलबा आ गया है, पानी और मलबा आने से पूरी सड़क बह गई है।
मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूटी
वहीं, चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि, 'चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश की वजह से मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूट गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर रात को ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य किया।'
हाईवे के बंद होने का सिलसिला जारी
बदरीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने का सिलसिला जारी है। आज भी लैंडस्लाइड के आए मलबे के कारण नेशनल हाईवे कई जगह बंद है। कंचन नाला के पास देर रात भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इस कारण कंचन नाला के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत टंगणी के पास भी मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
गुलाबकोटी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। चमोली पुलिस ने ये अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किए हैं। BRO और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण नेशनल हाईवे को खोलने की मशक्कत में लगे हैं।
हाल ही में बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे भी हुआ था बंद
कुछ दिन पहले भी यहां बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया था, चमोली जिले में कंचन गंगा नाले के पास पूरी सड़क बह गई थी। जिसके बाद केदारनाथ हाईवे तिलवाड़ा में चार घंटे तक बंद रहा, जिससे कई गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी।
पूरे गढ़वाल से आ रही नुकसान की खबरें
वहीं गंगोत्री हाईवे ब्लॉक होने से यात्रियों को उत्तरकाशी और दूसरी सुरक्षित जगहों पर रोका गया है। वहीं, प्रशासन ने भी गंगोत्री यात्रा टालने की अपील की थी। उधर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी समेत पूरे गढ़वाल में भी नुकसान की खबरें आ रही है। मलबा आने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : UPSC EPFO Result 2024 जारी, AIR 1 पाने वाले सचिव मेहरा ने जताई खुशी; पूनम ने बताया सफलता का राज
यह भी पढ़ें : मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 09:27 IST