अपडेटेड 13 October 2024 at 18:37 IST

मध्य प्रदेश से भी जुड़े हैं 'बाबा सिद्दीकी हत्याकांड' के तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां तलाशी अभियान चला रही हैं।

Follow :  
×

Share


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | Image: File photo

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर यहां एक संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां तलाशी अभियान चला रही हैं।

एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि हत्या के मामले से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध की खोजबीन में लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार अन्य राज्यों तक भी जुड़ सकते हैं, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश में हलचल 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। अब उज्जैन में संदिग्ध की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और तलाशी अभियान जोरों पर है।

लॉरेंस बिश्नोई का एक नया गढ़ बना उज्जैन

लॉरेंस बिश्नोई का एक नया गढ़ मध्यप्रदेश का उज्जैन भी बताया जा रहा है। हथियारों की खेप उज्जैन से लॉरेंस गैंग को मिल रही है। मुम्बई पुलिस उज्जैन में डेरा जमाए हुए है। इसके अलावा एक टीम ओंकारेश्वर खंडवा में भी सर्च ऑपरेशन कर रही है। एक आरोपी के बारे में उज्जैन पुलिस को मुंबई पुलिस ने बताया था। जिसके बाद उज्जैन पुलिस मुंबई पुलिस के साथ आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं खंडवा और ओंकारेश्वर में भी एक आरोपी की तलाश जारी है।

सलमान खान भी पहुंचे सिद्दीकी के घर 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग शिव कुमार गौतम ने की है। जो फरार है, उसने 6 राउंड फायर किया है। आरोपी मिर्ची का स्प्रे भी लेकर आये थे। पहले बाबा पर स्प्रे करके मारना चाहते थे। लेकिन उसके पहले ही शिव ने फायरिंग कर दिया। वहीं सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर पर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:  NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र राजनीति में हलचल तेज

यह भी पढ़ें:  'खड़गे को मानसिक इलाज की जरूरत, वो बौखलाए हुए आदमी हैं'- अनिल विज का तीखा हमला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 18:23 IST