अपडेटेड 25 January 2024 at 13:11 IST
पलक झपका रहे रामलला! AI जनरेटेड वायरल वीडियो देख भावुक हुए लोग, बोले- जय श्री राम
Ramlala की मूरत श्रद्धालुओं के दिल में बस गई है। ऐसी ही 2 वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मोहक मंद मुस्कान वाले बालक राम पलक झपकाते दिख रहे हैं।
Ramlala Blinking Eyes: अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव देश मना रहा है। भारत राममय हो गया है। राम लला से जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजर है। 500 साल बाद राम को विराजते देख लोग खुश हैं।
रामलला अपनी जन्मस्थली में विराज चुके हैं। उनकी झलक भर देखने के लिए देश भर से लोग उमड़ रहे हैं। इस बीच प्रभु की मंद मुस्कान और पलक झपकाते वीडियो वायरल हो रहा है। ये AI जेनरेटेड विजुअल है। जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
AI का कमाल
51 इंच की राम लला की मूर्ति का दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं। जो नहीं पहुंच पा रहे वो टीवी और सोशल मीडिया के जरिए दर्शन लाभ ले रहे हैं। एआई ने सोने से सराबोर और फूलों से सजी इस दिव्य ‘मूर्ति’ के भव्य रूप से साक्षात्कार कराया है। AI ने अपना कमाल किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
'500 साल बाद अयोध्या आने की खुशी'
सोशल मीडिया पर रामलला की मूर्ति पर AI के प्रयोग के कुछ वीडियोज वायरल हुए हैं। एक में मंद मुस्कान के साथ भक्तों को ग्रीवा घुमाकर पलक झपकाते देखते श्री राम तो दूसरे में आंख खुलते ही चंद्रमा-सूर्य दमक रहे। लोगों ने वायरल हो रहे क्लिप्स पर कहा है कि ‘यह पहली बार है जब AI ने अपना बेहतरीन काम किया है।’ किसी ने लिखा ‘राम 500 साल बाद अयोध्या लौटने पर अपने भक्तों को देखते हुए। ’ तो ऐसे भी यूजर्स थे जिन्होंने लिखा- मेरी तो आंखें भर आईं। एक और नेटिजन ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए।
अयोध्या में जन सैलाब!
प्राण प्रतिष्ठ के बाद से ही अयोध्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। अपने श्री राम के दर्शन करने को। पिछले 3 दिनों में ही 7 लाख लोगों के दर्शन का दावा किया जा रहा है। अयोध्या राममय है। व्यवस्था सुचारू रूप से चले, अव्यवस्था न हो इसे देखते हुए यूपी के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यूपी के सीएम ने भी पिछले दो दिनों तक मोर्चा संभाले रखा। प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने कैबिनेट मंत्रियों को फिलहाल अयोध्या रामलला न जाने का मशविरा दिया। प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन भारी भीड़ के बाद अंदर बैरिकेडिंग कर दी गई थी ताकि भक्त लाइन न क्रॉस करें। अफरा-तफरी जैसा माहौल था। जिसे प्रशासन ने तुरंत कंट्रोल कर लिया।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 12:26 IST