अपडेटेड 21 January 2024 at 08:03 IST
Ayodhya Ram Mandir: कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तब..., प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोलीं मैथिली ठाकुर
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मैथिली ठाकुर ने कहा कि कई लोगों ने अपनी जाम गंवाई जिसके बाद हमें ये दिन देखने को मिला।
Ram Mandir News: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्सुकता हो रही है। पूरे देश में खुशी का माहौल है। बता दें, मैथिली ठाकुर अलग-अलग भाषाओं में भजन गायन करती हूं। इनकी सुरों के जादू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए। पीएम मोदी ने मैथिली का एक भजन शेयर उनकी सराहना की है।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मैथिली ठाकुर ने कहा, “इस (राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह) के लिए पूरा देश उत्साहित है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस जीवनकाल में इस समारोह का गवाह बन सकूंगी। कई लोगों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया और अपनी जान गंवाई है। पूरा देश राममय हो गया है। देश के बाहर भी राम नाम की गूंज सुनने को मिल रही है। हमारा सौभाग्य है कि हमलोग वापस से धर्म की राह पर चलने जा रहे हैं।”
मिथिला के दामाद हैं भगवान श्रीराम
मैथिली ठाकुर खुद मिथिला की हैं। श्रीराम का मिथिला के साथ एक अटूट संबंध हैं। दरअसल, माता सीता मिथिली की बेटी हैं। ऐसे में भगवान राम मिथिला के दामाद हुए। आज भी श्रीराम को मिथिला में एक दामाद की तरह ही सम्मान दिया जाता है। जनकदुलारी मां सिया को मिथिला के लोग मां, बेटी और बहन मानते हैं। मिथिलावासियों के लिए मैथिली ठाकुर ने कहा, "मिथिला के लोगों ने तो कभी श्रीराम को यहां से जाने ही नहीं दिया। सभी लोगों ने भगवान राम और उनकी छवि को अपने दिल में रखा हुआ है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 January 2024 at 07:43 IST