अपडेटेड 3 August 2024 at 12:16 IST
अयोध्या गैंगरेप केस में एक और SP नेता मोहम्मद राशिद की एंट्री, सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी
अयोध्या गैंगरेप मामले में एक और सपा नेता की एंट्री हो गई है। बता दें, सपा नेता मोहम्मद राशिद पर सुलह ना करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
Ayodhya Gang Rape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी के एक और नेता की एंट्री हो गई है। दरअसल, सपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए पीड़िता और उसके परिवार को सुलह ना करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना में पुलिस ने सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
बता दें, आरोपी पहले पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा था। भदरसा गैंगरेप की पीड़िता जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। ऐसे में सपा नेता मोहम्मद राशिद और जय सिंह राणा अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचे। इनपर आरोप है कि इन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सुलह की बात की। परिवार ने जब सुलह से इनकार कर दिया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पुलिस ने अयोध्या के भदरसा में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर ली है और अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें, अयोध्या में एक 12 साल की नाबालिग के साथ समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान और उसके साथियों ने गैंगरेप किया। इस मामले में यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें, मामले का मुख्य आरोपी मोइद खान सपा का भदरसा नगर अध्यक्ष है।
करीब 30 घंटे तक दर्ज नहीं हुई थी FIR
हैरान करने वाली बात ये है कि सपा नेता पर आरोप होने के चलते पुलिस ने इस मामले में करीब 30 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की थी। इसकी वजह ये है कि आरोपी सपा नेता के घर से खबर है कि सपा नेता पर आरोप होने के चलते पुलिस ने इस मामले में करीब 30 घंटे तक FIR दर्ज नहीं की थी। इसका कारण ये है कि 2012 से मामले के आरोपी सपा नेता के घर से पुलिस चौकी चल रही थी।
इस मामले में हिंदू संगठनों के दबाव के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की। 2012 के दंगे के बाद से गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बिल्डिंग में पुलिस चौकी चल रही थी, जिसे रातों रात शिफ्ट कर दिया गया।
77 दिन पुराना है ये मामला
नाबालिग के साथ गैंगरेप का यह मामला 77 दिन पुराना है। पुलिस ने इस मामले में 30 जुलाई को केस दर्ज किया और उसी रात आरोपी की बिल्डिंग से पुलिस चौकी को शिफ्ट किया गया है। पीड़ित के पिता की दो साल पहले ही मौत हो चुकी हैं। मां और बहने मजदूरी कर घर चलाती हैं। आरोप है कि जब पीड़ित मजबूरी कर अपने घर जा रही थी इसी दौरान मोइद खान ने उसे अपनी बेकरी में बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम देकर अश्लील वीडियो बनाया। अश्लील वीडियो बनाने का आरोप बेकरी के कर्मचारी पर है। इसके बाद आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रेप को अंजाम देते रहे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 09:04 IST