LIVE BLOG

अपडेटेड 27 June 2025 at 15:24 IST

'एबॉर्ट मोड 2 अल्फा' में पहुंचा, शुभांशु शुक्ला को लेकर जा रहा ड्रैगन कैप्सूल

Axiom-4 मिशन के तहत भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर स्पेस X का ड्रैगन कैप्सूल रवाना हो चुका है। मंगलवार दोपहर अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाले इस मिशन को 28 घंटे में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक करना है।

Follow :  
×

Share


शुभांशु शुक्ला | Image: Republic

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Latest Updates: Axiom-4 मिशन के तहत भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर स्पेस X का ड्रैगन कैप्सूल रवाना हो चुका है। मंगलवार दोपहर अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाले इस मिशन को 28 घंटे में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉक करना है।
यह ऐतिहासिक मिशन भारत के अंतरिक्ष सफर में नया अध्याय जोड़ेगा। 

कब और कहां से लॉन्च 

स्थान: कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा (कॉम्प्लेक्स 39A)

समय: दोपहर 12:00 बजे (IST)

डॉकिंग: 26 जून, शाम 4:30 बजे ISS से जुड़ने की संभावना

यात्रा अवधि: लगभग 28 घंटे

मिशन अवधि: करीब 14 दिन 

  • Listen to this article
25 June 2025 at 13:12 IST

शुभांशु शुक्ला हैं मिशन पायलट

#Axiom4Mission ने अमेरिका के फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इस मिशन का संचालन भारत के IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कर रहे हैं। क्रू कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर रहा है।

इस मिशन का नेतृत्व अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें भारत के IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं।

25 June 2025 at 13:12 IST

Latest Updates: यह मिशन आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा

Axiom-4 मिशन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए निजी स्पेस एक्सप्लोरेशन के नए युग की शुरुआत है। शुभांशु शुक्ला का यह मिशन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। 

(LIVE अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – हम हर छोटे-बड़े घटनाक्रम को लाइव ट्रैक करेंगे, डॉकिंग से लेकर ISS से वापसी तक।) 

Advertisement
25 June 2025 at 11:57 IST

Axiom-4 मिशन: फाल्कन-9 लॉन्च देखें लाइव

Axiom-4 LIVE: फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39A से फाल्कन-9 रॉकेट लॉन्च पर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को उड़ते हुए देखें।

25 June 2025 at 11:48 IST

Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला के घर जश्न का माहौल

फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होने वाला है। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु इस मिशन के पायलट हैं।

Advertisement
25 June 2025 at 11:48 IST

Mission LIVE: अंतरिक्ष जाने से पहले शुभांशु शुक्ला के पिता का बेटे के नाम संदेश

मिशन से पहले मिल रहे अटूट समर्थन की सराहना करते हुए शुभांशु के पिता ने कहा, यह उपलब्धि इस समर्थन के बिना संभव नहीं था। इस त्रिवेणी नगर का एक आदमी इतनी ऊंचाई पर पहुंचने जा रहा है। हम उसे अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेज रहे हैं। मगर ये मिशन जिसके बिना संभव नहीं था, वो है मेरी बहू। उसे हमारी बहू का पूरा समर्थन प्राप्त है। उसके बिना यह संभव नहीं हो सकता था। उसने यहां सबसे बड़ी भूमिका निभाई है।

25 June 2025 at 11:47 IST

Latest Updates: कौन है Axiom-4 मिशन के साथ?

शुभांशु शुक्ला के साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी जा रहे हैं।

यह मिशन Axiom Space, एक अमेरिकी निजी एयरोस्पेस कंपनी, द्वारा संचालित है। मिशन का उद्देश्य है, ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग करना और भविष्य के वाणिज्यिक स्पेस स्टेशन की दिशा में तैयारी करना।

25 June 2025 at 11:16 IST

मिशन में देरी क्यों हुई?

Axiom-4 मिशन को अब तक 7 बार टाला जा चुका है।

वजहों में शामिल हैं:

  • लॉन्च व्हीकल की तकनीकी दिक्कतें
  • ISS के Zvezda मॉड्यूल में प्रेशर लीक
  • सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा
  • Zvezda मॉड्यूल में लीक की शुरुआत 2019 में हुई थी, जिसे कई वर्षों की मेहनत के बाद मरम्मत के बाद सुरक्षित घोषित किया गया है।
25 June 2025 at 11:48 IST

Latest Updates: कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं और अब वे राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने जा रहे हैं। वे पहले भारतीय होंगे जो प्राइवेट स्पेस मिशन के ज़रिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचेंगे।


 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 11:07 IST