अपडेटेड 4 February 2024 at 12:50 IST

औरंगजेब ने ध्वस्त करवाया था श्रीकृष्ण मंदिर... मथुरा विवाद में दाखिल RTI पर ASI का जवाब

Mathura Shri Krishna Mandir: मथुरा कृष्ण मंदिर विवाद में ASI ने दाखिल RTI के जवाब में कहा है कि औरंगजेब ने मंदिर धव्स्त करवाया था।

Follow :  
×

Share


Mathura Shri Krishna Mandir: मथुरा कृष्ण मंदिर विवाद में ASI ने दाखिल RTI के जवाब में कहा है कि औरंगजेब ने मंदिर धव्स्त करवाया था। RTI दाखिल करने वाले शख्स अजय प्रताप ने इस बात की जानकारी दी है।

एडवोकेट अजय प्रताप ने मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर को लेकर ASI सर्वे रिपोर्ट की जानकारी मांगी थी। इसे लेकर जो RTI का जवाब दिया गया है कि मस्जिद के स्थान पर पहले कटरा केशवदेव का मंदिर था। उसे ध्वस्त करके मस्जिद बनाया गया। एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने "बिट्रिश शासन के दौरान संचालित जनकार्य विभाग के बिल्डिंग एंड रोड सेक्शन ने 1920 में इलाहाबाद से प्रकाशित कराए गए गजट में दर्ज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों के 39 स्मारकों की लिस्ट उपलब्ध कराई थी। इस लिस्ट में 37 नंबर पर कटरा केशव देव भूमि पर श्री कृष्ण भूमि का उल्लेख किया गया है। इसमें लिखा गया है कि कटरा टीले पर पहले केशव देव मंदिर था। इसे यह ध्वस्त करके उस स्थान का प्रयोग मस्जिद के लिए किया गया था।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 12:37 IST