अपडेटेड 12 December 2024 at 18:19 IST

Atul Subhash: 'क्या निकिता आपकी...', सुभाष की पत्नी को Accenture से निकालने की मांग, बंद किया अकाउंट

Atul Subhash: अतुल सुभाष की मौत से लोगों में काफी गुस्सा है। लोग Accenture के सोशल अकाउंट पर निकिता को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत | Image: X

बेंगलुरु में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत ने ना केवल सिस्टम और अदालत को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि एक समाज के तौर पर यह सोचने को मजबूर कर दिया है, ये किस तरह का वातावरण हम अपने भविष्य के लिए बना रहे हैं। अतुल का सुसाइड करना ना केवल उसके परिवार के लिए क्षति है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से ये एक शर्मनाक घटना है। हर मामलों की तरह इस केस में भी सोशल मीडिया ट्रेंड चला है, जो कुछ दिनों तक रहेगा और फिर खामोशी छा जाएगी। Accenture के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग X पर निकिता सिंहानिया को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं।

लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि Accenture को टैग कर निकिता सिंहानिया को नौकरी से निकालने की मांग करने लगे। कार्तिक विक्रम नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “तो @AccentureIndia @Accenture आप अभी भी निकिता सिंघानिया के नियोक्ता बनना चाहते हैं, एक महिला जिसने अपने पूर्व पति Atul Subhash को तब तक परेशान किया और उकसाया जब तक कि उसने आत्महत्या नहीं कर ली? @JulieSweet Accenture के सीईओ के रूप में क्या आप उसका समर्थन करते हैं? अजीब बात है कि आपने उसे अभी तक नहीं निकाला है।”

एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, एक दूसरे यूजर ने कहा “Atul Subhash की पत्नी, निकिता सिंघानिया @Accenture @AccentureIndia में काम करती हैं। नैतिक आधार पर और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के आधार पर, एक्सेंचर को उन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए, अगर नहीं तो फिर विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें।”

लोगों का गुस्सा देख एक्सेंचर ने लॉक किया प्रोफाइल

सोशल मीडिया पर निशाना साधने और अतुल सुभाष की पत्नी को नौकरी से निकालने की मांग के बाद एक्सेंचर ने अपने एक्स अकाउंट प्रोफाइल को लॉक कर दिया।

अतुल सुभाष के पिता ने क्या कहा?

अतुल सुभाष के पिता ने रिपब्लिक भारत से कहा, 'मेरा बेटा बहुत दिनों से घुट-घुटकर जी रहा था। हमें इसका तो अंदाजा नहीं था कि वो आत्महत्या कर लेगा लेकिन पिछले 2-3 महीनों से अंदर ही अंदर वो पूरी तरह से टूट गया था। हमलोग को डर था कि वो ऐसा कदम उठा सकता है।''

भगत सिंह से की बेटे की तुलना

अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने अपने बेटे की तुलना भगत सिंह से की और कहा कि जैसे भगत सिंह देश की आजादी के लिए फांसी पर चढ़ गए थे वैसे ही मेरे बेटे ने न्यायपालिका और कानूनी सिस्टम के लिए अपनी जान दी है। इतना बोलने के बाद अतुल के पिता फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार को संदेश दिया है।

पीएम मोदी से लगाई गुहार

अतुल सुभाष के पिता ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग की है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है कि वो मेरे बेटे को इंसाफ दिलाएंगे और उन्होंने कभी कुछ गलत नहीं होने दिया है। उन्होंने रिपब्लिक भारत से कहा कि मैंने अपने पोते का चेहरा भी नहीं देखा है और मैं चाहता हूं कि वो हमलोग के साथ रहे।

इसे भी पढ़ें: 'सदन में भेदभाव करते और हेडमास्टर की तरह...', सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले खड़गे

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 December 2024 at 17:05 IST