अपडेटेड 12 December 2024 at 10:36 IST
Atul Subhash: बेटे की शक्ल देखने के लिए तरसता था अतुल, निकिता मांगती थी 30 लाख; दोस्त ने खोले कई राज
दोस्त ने बताया कि अतुल और उसकी पत्नी के बीच पैसों को लेकर काफी झगड़ा रहता था। अतुल को निकिता बच्चे का चेहरा देखने के लिए 30 लाख रुपये की मांग करती
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड मामले ने पूरे देश को सन्न करके रख दिया है। पत्नी की झूठे मुकदमों, प्रताड़ना और भ्रष्ट सिस्टम से परेशान होकर अतुल को मौत को गले लगाना बेहतर समझा। मामले में बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं, जो हर किसी को चौंकाकर रख दे रहे हैं।
पत्नी और ससुरालवालों के उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और 90 मिनट का वीडियो भी बनाया। इसमें उसने अपना हर दर्द बयां किया। इस बीच अतुल के दोस्त पाटिल ने भी रिपब्लिक से बातचीत में कई खुलासे किए हैं।
पैसों को लेकर होता था अतुल और निकिता में झगड़ा
रिपब्लिक कन्नड़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में पाटिल ने बताया कि कैसे अतुल और उसकी पत्नी के बीच पैसों को लेकर काफी झगड़ा रहता था। अतुल को निकिता बच्चे का चेहरा देखने के लिए 30 लाख रुपये की मांग करती
बेटे का चेहरा देखने के मांगे 30 लाख
अतुल के दोस्त पाटिल ने बताया कि उनके दोस्त की शादी मार्च 2019 में हुई थी। बच्चा होने तक दोनों साथ रहते थे, लेकिन इसके बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। पाटिल ने बताया कि उसकी पत्नी पैसों को लेकर उससे बहुत झगड़ा करती थी। उसने उससे (पाटिल से) अतुल को बिजनेस करने के लिए 50 लाख रुपए देने को कहा था। निकिता ने अतुल से दूरी बना ली है और अपने बच्चे का चेहरा देखने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी।
जब पाटिल ने यह पूछा गया, "क्या एक पिता को अपने बच्चे का चेहरा देखने के लिए 30 लाख रुपये देने पड़ते हैं?" पाटिल ने बताया कि अतुल इस बात से बहुत परेशान था। उसके खिलाफ हत्या सहित 9 मामले दर्ज थे।
‘उसे न्याय नहीं मिला, इसलिए…’
पाटिल ने कहा कि एक तरफ अतुल अपने बच्चे का चेहरा देखने के लिए संघर्ष करता और दूसरी ओर उसके खिलाफ दर्ज मामलों में कोर्ट में पेशी के लिए बेंगलुरु आना पड़ता था। अतुल 40 दिनों तक पूछताछ के लिए पेश हुआ, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला... इसलिए उसने एक सुसाइड नोट लिखा और आत्महत्या कर ली। पाटिल ने अपने दोस्त को इंसाफ देने की मांग की है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 December 2024 at 10:36 IST