अपडेटेड 17 January 2025 at 19:16 IST
'रिक्शा-रिक्शा... मैं रुका, वो खून से लथपथ थे, तैमूर के साथ कोई और भी था...',ऑटो ड्रावर की जुबानी सैफ पर हमले की कहानी
सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद वह खून से लथपथ हालत में ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे। अब उस ऑटो ड्राइवर ने रिपब्लिक भारत से Exclusive बात की है।
Attack On Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद वह खून से लथपथ हालत में ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे। अब उस ऑटो ड्राइवर ने रिपब्लिक भारत से Exclusive बात की है और उस रात की घटना के बारे में विस्तार से बताया। उसने बताया कि सैफ किस हालत में ऑटो में बैठे, उनके साथ कौन था और अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने क्या कहा।
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि मैं रात में ऑटो चलाता हूं। मैं लिंकिंग रोड से होते हुए गलियों में जा रहा था। जैसे ही मैं सद्गुरु बिल्डिंग (सैफ अली खान का घर) के पास पहुंचा, एक महिला दौड़ते हुए आई और रिक्शा-रिक्शा कहने लगी। वो काफी घबराई हुई थी। मैंने ऑटो रोका तो महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओं अस्पताल जाना है इमरजेंसी हैं।
सफेद कुर्ते में खून से लथपथ थे सैफ अली खान
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि मैंने गेट से थोड़ा आगे बढ़कर रिक्शा लगाया, फिर वह महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओ। इसके बाद, मैंने यूटर्न लेकर गेट के पास रिक्शा लगाया। तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था। मैंने उन्हें ऑटो में बैठाया और उनके साथ एक बच्चा (तैमूर) भी था जिसकी उम्र लगभग 7 से 8 साल होगी।
ऑटो में बैठकर सैफ बोले- जल्दी अस्पताल ले चलो
भजन सिंह राणा ने बताया कि सैफ अली खान पहले ऑटो में घुसे, बीच में बच्चा बैठा था और फिर बच्चे के बगल में एक उम्रदराज आदमी भी था। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वो उम्रदराज इंसान कौन था वो नहीं पहचानते। ऑटो में बैठने के बाद सैफ ने मुझसे कहा कि अस्पताल लेकर चलो। गार्डन पार करने के बाद, हममें से किसी ने पूछा, 'होली फैमिली चलें या लीलावती?' इस पर सैफ ने कहा कि लीलावती लेकर चलो। इसके बाद मैंने उन्हें लीलावती अस्पताल की ओर लेकर निकला।
भजन सिंह राणा भी खून देख घबरा गए, उस वक्त नहीं पहचान पाए सैफ को
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि खून से लथपथ इंसान सैफ अली खान ही हैं, ये मुझे नहीं पता था। घबराहट मुझे भी हुई। जब वहां पहुंचने के बाद वो खुद ऑटो से उतरे और कहा कि स्टाफ को बुलाओ मैं सैफ अली खान हूं। तब मुझे पता चला की ये सैफ अली खान हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 19:16 IST