अपडेटेड 8 June 2023 at 16:13 IST

Atiq के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम और साबिर UP Police की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, 5-5 लाख के हैं इनामी

UP Police ने गुड्डू मुस्लिम और साबिर को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में बमबाज Guddu Muslim के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है।

Follow :  
×

Share


Guddu Muslim (PC-ANI) | Image: self

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर हत्‍याकांड में शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्‍लिम अभी भी फरार हैं। इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन भी फरार है। अब यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम और साबिर को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। यूपी STF और प्रयागराज पुलिस को उमेशपाल हत्याकांड में दोनों की तलाश है। यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गुड्डू मुस्लिम पर आरोप है कि उसने 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में बमबाजी कर दहशत पैदा की और उसके हमले में उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। 

5-5 लाख तीन इनामी शूटर फरार

उमेश पाल हत्याकांड को 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन 5-5 लाख के 3 इनामी पुलिस की पकड़ दूर हैं। इन तीन शूटर्स में बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान का नाम शामिल है। उमेशपाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ने बम मारकर पूरे इलाके को धूंआ-धूंआ कर दिया था। माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। शाइस्ता पर 50 हजार का इनामी घोषित है। इसके अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी फरार है। उमेशपाल की हत्या के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा नूरी के घर रुका था। सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन सब को STF कब गिरफ्तार करेगी? 

24 फरवरी को हुई थी हत्या

आपको बता दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्‍या हुई थी। इस संबंध में उमेश पाल की पत्‍नी ने 25 फरवरी को धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जया पाल ने अपनी FIR में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, बेटों, पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, मोहम्मद गुलाम को और अन्य को आरोपी बनाया था। 

ये भी पढ़ें: मुंबई में Shraddha Walker जैसा हत्याकांड, पार्टनर ने किया प्रेमिका का कत्ल, टुकड़ों में काटकर कुकर में पकाया

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 June 2023 at 16:13 IST