अपडेटेड 11 August 2021 at 21:18 IST

Athar Aamir Khan-Tina Dabi love story: कभी विवादों का शिकार रही थी शादी, अब तलाक के साथ हुआ प्रेम कहानी का अंत

देश की मशहूर IAS जोड़ी अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और टीना डाबी (Tina Dabi) का तलाक हो गया है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

देश की मशहूर IAS जोड़ी अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और टीना डाबी (Tina Dabi) का तलाक हो गया है। बता दें कि दोनों ने अलग होने के लिए जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। उसके बाद, कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी और इसी के साथ खत्म हो गई दोनों की चर्चित प्रेम कहानी। चूंकि आधिकारिक तौर पर दोनों अलग हो गए हैं, तो आइए एक नजर डालते हैं उनकी लव स्टोरी पर जिसने देश में खूब सुर्खियां बटोरी थी-

कैसे शुरू हुई थी IAS जोड़ी अतहर आमिर खान और टीना डाबी की प्रेम कहानी

बता दें कि राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी अतहर आमिर खान और टीना डाबी की लव स्टोरी मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान लाल बहादूर शास्त्री अकादमी में शुरू हुई थी। टीना पहली बार 2016 में नॉर्थ ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के ऑफिस में अतहर से मिली थी और तभी दोनों ने एक दूसरे को पंसद कर लिया था। 

टीना ने एक बार खुद अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था, 'उनके लिए पहली नजर में प्यार हो गया'। टीना ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे सुबह उन दोनों की मुलाकात हुई थी और उसी दिन शाम को ही अतहर ने उन्हें प्रपोज कर दिया था।

फिर दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि, ये प्रेम कहानी मुश्किलों भरी थी। दोनों का धर्म अलग होने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। यहां तक कि कुछ लोगों ने इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला भी करार दिया था। कुछ संगठनों ने दोनों की शादी को लव जिहाद का भी नाम दे दिया था। हालांकि, फिर भी दोनों ने शादी की और कुछ समय साथ भी रहे। 

हालांकि, कहा जाता है कि शादी के दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। वही टीना ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम हटा दिया था। इससे, दोनों के रिश्ते में दूरी आने की अटकलें लगाई जाने लगी। बता दें कि दोनों को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन तलाक के आवेदन के बाद अतहर आमिर राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर चले गए थे जहां उनका घर है।

भले ही अतहर आमिर और टीना डाबी ने अपने तलाक की वजह को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी हो, लेकिन पिछले साल दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में आपसी सहमती से म्यूचअल तलाकी अर्जी लगाकर बताया था कि वे दोनों आगे साथ नहीं रह सकते। दोनों ने पिछले साल नवंबर में अपने अलग होने की घोषणा की थी। 

कौन हैं अतहर आमिर खान और टीना डाबी?

अतहर आमिर खान और टीना डाबी राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं और शुरुआत में जयपुर में तैनात थे। बाद में, टीना डाबी को श्री गंगानगर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के रूप में नियुक्त किया गया। वर्तमान में, टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त (कर) के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य करती हैं। वही दूसरी ओर, अतहर आमिर खान श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं।

ये भी पढ़ेंः खत्‍म हुई IAS टीना और अतहर आमिर की लव स्‍टोरी, तलाक के बाद डाबी ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'कुछ तो लोग कहेंगे...'

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 August 2021 at 21:08 IST