अपडेटेड 10 March 2025 at 18:08 IST
इस राज्य को मिलेगा अपना उपग्रह, सीमा की निगरानी और विकास में मिलेगी मदद; प्रदेश सरकार इसरो से कर रही बातचीत
असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश करते हुए यह घोषणा की थी। CM हिमंता ने बाद में दावा किया कि असम देश का पहला राज्य होगा जिसके पास अपना उपग्रह होगा।
गुवाहाटी, 10 मार्च (भाषा) असम सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि उसका अपना उपग्रह होगा, जिससे सीमा पर निगरानी रखने के अलावा महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आंकड़े एकत्र करने में मदद मिलेगी।
असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बाद में दावा किया कि असम देश का पहला राज्य होगा जिसके पास अपना उपग्रह होगा।
नियोग ने अपने बजट भाषण में कहा, “भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के इन-स्पेस (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र) के सहयोग से, हम महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए डेटा का निरंतर, विश्वसनीय प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए अपना स्वयं का उपग्रह ‘असमसैट’ स्थापित करना चाहते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने बाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यदि हमारे पास अपना उपग्रह होगा, तो यह हमें बता सकेगा कि क्या कोई विदेशी अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है, आने वाली बाढ़ के बारे में पूर्व सूचना दे सकेगा, मौसम संबंधी रिपोर्ट में मदद कर सकेगा, जिससे हमारे किसानों को लाभ होगा।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 18:08 IST