अपडेटेड 8 May 2024 at 21:08 IST

असम कांग्रेस का एक्स अकाउंट हैक, बदला नाम; पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

Assam News: कांग्रेस की असम इकाई का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट बुधवार को कथित तौर पर हैक कर लिया गया।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: File

Assam News: कांग्रेस की असम इकाई का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट बुधवार को कथित तौर पर हैक कर लिया गया और इसका नाम बदलकर ‘टेस्ला इवेंट’ कर दिया गया।

साथ ही हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर को हटाकर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला का ‘लोगो’ लगा दिया गया।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषी की गिरफ्तारी की मांग की।

एपीसीसी ने अपराह्न में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करते हैं कि हमारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल (असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी) हैक हो गया था, लेकिन अब इसे बहाल कर लिया गया है और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान में इसकी समीक्षा की जा रही है।’’

पार्टी ने दावा किया, ‘‘सरकार द्वारा चुप कराने का यह प्रयास हमें रोक नहीं पाएगा। हम अपने सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और सच बोलने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। आपके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।’’

गुवाहाटी के भांगागढ़ पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में एपीसीसी के सोशल मीडिया और आईटी के अध्यक्ष रतुल कलिता ने कहा कि अकाउंट बुधवार सुबह करीब चार बजे हैक किया गया था।

ये भी पढ़ेंः खुलासा: दिल्ली में इलाज के नाम पर चल रहा था वसूली का खेल, RML अस्पताल के 2 डॉक्टर समेत 9 गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 21:08 IST