अपडेटेड 11 May 2025 at 15:07 IST
'ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत तो पाकिस्तान से पूछिए...', CM योगी की PAK को चेतावनी, कहा- आतंक को रौंदकर मानेगा भारत
सीएम योगी ने ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम पर बोलते हुए कहा कि इस ताकत की एक झलक सबने देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए।
भारत की सैन्य शक्ति को आज और मजबूती मिली है। रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली इसका शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति को बताते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। वहीं, पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन पर सीएम योगी ने कहा कि कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी नहीं होने वाली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवाद की कड़ी शब्दों में निंदा की है। वहीं, ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो किसी पाकिस्तानी से पूछ लेना कि ब्रह्मोस मिसाइल का असर क्या होता है। योगी ने आगे कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के लिए UP में दो सौ एकड़ जमीन दी गई है। अब यहां ब्रह्मोस बनना शुरू होगा।
ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तान से पूछो-CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आगे से आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। जब तक हम इसे पूरी तरह से कुचल नहीं देते, आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलकर इस अभियान से जुड़ना होगा। हमारी शक्ति पूरी दुनिया ने देखी है और ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक भी सबने देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए।
भारत ने पाकिस्तान पर दागी ब्रह्मोस मिसाइल
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत शनिवार को भारत की सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य अड्डों पर सटीक और योजनाबद्ध तरीके से हमले किए। इन हमलों में अत्याधुनिक मिसाइलों और आधुनिक गाइडेड हथियारों का उपयोग किया गया, जिसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल भी शामिल है। इस हमले में पाकिस्तान के चार एयरफोर्स एयरबेस रावलपिंडी (चकलाला एयरबेस), जकोबाबाद, भोलारी और स्कर्दू तबाह हो गए।
इसके साथ भारत ने अबतक पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह किया है। पाकिस्तान के नक्शे को देखें तो पीओके में स्कार्दू से लेकर सिंध तक 11 बड़े एयरबेस टारगेट किए गए हैं। अटैक इतना सटीक हुआ है कि सिर्फ रनवे ही नहीं बल्कि पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 14:56 IST