अपडेटेड 13 August 2024 at 18:44 IST

BIG BREAKING: 11 साल से जोधपुर जेल में सजा काट रहे Asaram Bapu को बड़ी राहत, 7 दिन की मिली पेरोल

यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पेरोल दी है।

Follow :  
×

Share


Asaram Bapu got parole for 7 days | Image: PTI

Jodhpur News: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पेरोल दी है। जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की अचानक तबियत बिगड़ गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, आसाराम को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। महाराष्ट्र के माधवबाग में आसाराम का इलाज करवाया जाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने आसाराम की पेरोल को मंजूरी दी।

बता दें कि बीते 10 अगस्त को जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की अचानक तबियत खराब हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आसाराम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए जिसके बाद पुलिस की तैनाती करनी पड़ी।

नाबालिग के रेप के मामले में आजीवन कैद

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम बापू जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। जोधपुर की एक स्पेशल पॉक्सो अदालत ने आसाराम को नाबालिग के बलात्कार का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 
 
2013 से जेल में बंद है आसाराम

आसाराम साल 2013 से जेल में बंद है। बीते 11 सालों में आसाराम की ओर से हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की अर्जी देश के नामी वकीलों ने लगाई लेकिन आसाराम को कोई राहत नहीं मिली। करीब 11 से ज्यादा जेल में बंद रहने के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को 7 दिन की पेरोल की मंजूरी दी है। हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर इस पेरोल को मंजूर किया है। 

इसे भी पढ़ें: '...फिर भी मंदिर जलता है', बांग्लादेशी हिंदुओं की पीड़ा सुन दहल जाएंगे
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 August 2024 at 17:52 IST