अपडेटेड 16 February 2025 at 11:40 IST
'यह एक ऐसी त्रासदी…', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर ओवैसी ने उठाए सवाल, SIT गठन की मांग
असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्वतंत्र जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मरने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं, भगदड़ की घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हालांकि, अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात काबू में है। वहीं, अब विपक्ष घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावार है। AIMIM चीफ ओवैसी ने इस घटना को त्रासदी बताया है और कहा कि घटना न्यायिक निगरानी वाली SIT से कराई जाए।
‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
SIT गठित कर घटना की हो जांच-ओवैसी
हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने भारतीय रेलवे की ‘‘प्रणालीगत विफलताओं’’ की स्वतंत्र जांच कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था।’’
केंद्र सरकार बरसे ओवैसी
ओवैसी ने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, भाजपा सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय यह किया जाना चाहिए: 1. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी गठित की जानी चाहिए 2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए।’’उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवनरेखा है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के ‘‘कुप्रबंधन’’ की जद में नहीं आनी चाहिए।
इनपुट-भाषा
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 11:40 IST