अपडेटेड 26 April 2023 at 19:45 IST
Aryama Sundaram ने विपक्ष पर बोला हमला- 'कोर्ट पर तभी सवाल उठाए जाते हैं, जब फैसले उनके खिलाफ हो'
सीनियर एडवोकेट अर्यामा सुंदरम (Aryama Sundaram) ने विपक्ष की ओर से ज्यूडिशियरी पर हुए हमलों को लेकर जवाब दिया।
सीनियर एडवोकेट अर्यामा सुंदरम (Aryama Sundaram) ने विपक्ष की ओर से ज्यूडिशियरी पर हुए हमलों को लेकर जवाब दिया। सुंदरम ने Republic Summit में बोलते हुए कहा कि कोर्ट पर तभी सवाल उठाए जाते हैं, जब फैसले उनके विरोध में जाते हैं। वहीं राज्यसभा सांसद ने कहा कि विपक्ष को संस्थाओं को दबाने का रोना तभी रोता है, जब वह हार जाता हो, चाहे वो चुनाव हो या कोर्ट।
वरिष्ठ अधिवक्ता अर्यामा सुंदरम ने कहा कि लोकतंत्र में शक्तियों का संतुलन बने रहना चाहिए। सुंदरम ने कहा, "अधिकारियों को दी गई नियुक्तियों का निर्धारण अधिकारी नहीं कर सकते हैं। शक्तियों के संतुलन के लिए कार्यपालिका और न्यायपालिका को टकराना चाहिए। वे हमेशा एक-दूसरे की हर बात नहीं मान सकते हैं।"
आर्यमा सुंदरम ने कहा कि विधायिका और न्यायपालिका को एक साथ चलना होगा। अगर कोई दूसरे पर हावी होने की कोशिश करता है, तो समस्या होने वाली है। उन्होंने कहा कि कानून स्थिर नहीं है, यह बदलता रहता है और रूपांतरित होता है।
'फैसले के हिसाब से तय होती है कोर्ट की महानता': सुंदरम
अर्यामा सुंदरम ने कहा कि आज के समय में विपक्ष तभी किसी को महान कहता है, जब वो उनके पक्ष में खड़े होते हैं। उन्होंने कहा, "कुछ पार्टियों के लिए चीजें अलग-अलग होती हैं। जब फैसला आपके पक्ष में जाता है, तो कोर्ट महान है। लेकिन जब कोई भी फैसला दूसरे रास्ते पर जाता है, तो उनके लिए कोर्ट खराब हो जाता है।"
वहीं महेश जेठमलानी ने कहा कि जब भी विपक्ष हारता है, वे संस्थागत अखंडता के नुकसान का रोना रोते हैं। यह परेशान करने वाला चलन है।
पीएम मोदी Republic Summit के चीफ गेस्ट
रिपब्लिक समिट 2023 के आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पीएम मोदी Time Of Transformation थीम पर आयोजित समिट को संबोधित करेंगे। शाम करीब 8 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने का समय निर्धारित है। पीएम मोदी इस साल के समिट "टाइम ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन" की थीम पर अपने विचार रखेंगे। यह समिट शासन, राजनीति, आध्यात्मिक, अर्थव्यवस्था, नीति, बिजनेस, ग्लोबल की बड़ी और प्रभावशाली व्यक्तित्व का गवाह बन रहा है। 'टाइम ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन' का थीम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र के विजन और दृढ़ संकल्प के अनुरूप है।" रिपब्लिक समिट 2023 के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीनों सेना प्रमुख के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, वंदे भारत ट्रेन के जनक कहे जाने वाले सुधांशु मणि, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, हॉकी स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल, चंद्रबाबू नायडू जैसी दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया।
Published By : Nripendra Singh
पब्लिश्ड 26 April 2023 at 19:43 IST