अपडेटेड 21 March 2024 at 09:14 IST
Liquor case: ED की पूछताछ से पहले केजरीवाल की दिल्ली HC में नई याचिका,अरेस्ट से प्रोटेक्शन की मांग
ED की पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है और नई अर्जी दाखिल की है।
Delhi Liquor case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) में नई याचिका दायर की है। प्रवर्तन निदेशालय(ED) की पूछताछ से पहले केजरीवाल ने हाई कोर्ट का रूख किया है और नई याचिका दायर की है। नई याचिका में केजरीवाल ने अरेस्ट से प्रोटेक्शन की मांग की है। एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है और गुरुवार, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज, 21 मार्च को मामले की सुनवाई करेगी। एक्साइज मामले में ED अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है।
दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की नई अर्जी
बता दें कि बुधवार को दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।
गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग
बुधवार को केजरीवाल ने कोर्ट से गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल राहत देने से इनकार कर दिया था। मगर केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी की इतना डर है कि वो ईडी की पूछताछ से पहले दिल्ली हाई कोर्ट में फिर से नई अर्जी दाखिल कर दी।
नई अर्जी में वकील ने पूछा है कि जब केजरीवाल जांच एजेंसी को पूछताछ के लिए पूरा सहयोग करने को तैयार है तो फिर कोर्ट प्रोटेक्शन क्यों नहीं दे रहा। केजरीवाल ने नई अर्जी में फिर से गिरफ्तार से प्रोटेक्शन की मांग की है। केजरीवाल ने ED के सभी समन की संवैधानिक वैद्यता को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। इस विवादित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और इसके आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप की जांच शुरू की।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 08:59 IST